सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम बीते कई दिनों से अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वे 74 साल के हैं और इसी की वजह से उनकी सेहत को लेकर चिंता बनी हुई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। ये फोटो एसपी बालासुब्रमण्यम की अस्पताल से लीक हुई है। इस फोटो में वे अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को एक्टर और फिल्ममेकर मनोबाला ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है।
मुंबई. जानेमाने सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम बीते कई दिनों से अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। सिंगर को 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद से ही उनके चाहने वाले उनकी लंबी उम्र की दुआ कर रहे हैं। वे 74 साल के हैं और इसी की वजह से उनकी सेहत को लेकर चिंता बनी हुई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। ये फोटो बालासुब्रमण्यम की अस्पताल से लीक हुई है। इस फोटो में वे अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि खास बात ये है कि मुश्किल के इस दौर से भी वे हिम्मत के साथ लड़ रहे हैं।

इन्होंने शेयर की फोटो
सामने आई फोटो में सिंगर थम्स अप करते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को एक्टर और फिल्ममेकर मनोबाला ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है। बता दें कि बालासुब्रमण्यम सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी आवाज के चलते सालों से राज करते आ रहे हैं।

