सार
49 साल पहले आई फिल्म जंजीर को लेकर फिल्म डायरेक्टर प्रकाश मेहरा के बेटे पुनीत मेहरा ने कुछ चौंकाने वाले राज खोले हैं। बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी जानते है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को फिल्म जंजीर (Zanjeer) ने एग्री यंग मैन का खिताब दिया और इसी फिल्म ने उनके डूबते करियर को सहारा दिया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दुनियाभर में मिलेनियम स्टार बनकर छा गए। वे आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। इसी बीच फिल्म जंजीर के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) के बेटे पुनीत मेहरा ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है, जिसे सुनकर सभी हैरान है। हाल ही में उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि पापा ने अपना सबकुछ दांव पर लगाकर जंजीर बनाई थी, लेकिन बिग बी को फिल्म में कास्ट करने की वजह से खूब ताने सुनने पड़े थे। इतना ही लोगों ने उन्हें यह तक कह दिया था कि वे सठिया गए है। दरअसल, मेहरा को इतनी खरी-खोटी इसलिए सुननी पड़ी थी क्योंकि उस वक्त अमिताभ फ्लॉप हीरो थे और कोई भी उन्हें अपनी फिल्म में लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता था।
धर्मेंद्र से खरीदी थी फिल्म की स्क्रिप्ट
प्रकाश मेहरा के बेटे और फिल्म प्रोड्यूसर पुनीत मेहरा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि धर्मेंद्र ही पापा के पास जंजीर की स्क्रिप्ट लेकर आए थे। उस वक्त धर्मेंद्र काफी बिजी चल रहे थे तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। फिर पापा ने उनसे 3500 रुपए में फिल्म की कहानी खरीद ली थी। फिल्म की कहानी लेकर वे उस जमाने के सुपरस्टार राज कुमार के पास गए लेकिन उन्हें कहानी जमी नहीं और उन्होंने काम करने से मना लिया। इसके बाद उन्होंने देव आनंद को अप्रोच किया लेकिन वे भी तैयार नहीं हुए। पुनीत ने बताया कि पापा ने कई सुपरस्टार्स से इस फिल्म को लेकर बात की लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। फिर एक दिन प्राण ने उन्हें अमिताभ बच्चन का नाम सजेस्ट किया। और वे बिग बी के साथ फिल्म बनाने को तैयार हो गए। जब इस बारे में लोगों को पता चला तो सबी ने यहीं कहा कि उन्होंने गलत डिसीजन लिया है। लोगों ने ये भी कहा कि वे एक फ्लॉप एक्टर को लेकर फिल्म बना रहे है सठिया गए है।
हिट साबित हुआ दांव
पुनीत मेहरा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पापा ने अपना सबकुछ दांव पर लगाकर फिल्म बनाई थी। यहां तक कि मां के जेवर तक गिरवी रख दिए। लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही उनका दांव हिट साबित हुआ। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बिग बी का सितारा चमक गया। बता दें कि ये फिल्म 49 साल पहले 1973 में रिलीज हुई थी। फिल्म में बिग बी के साथ जया भादुड़ी, प्राण और अजित लीड रोल में थे।
रेस्त्रां में जिस लड़की को देख दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, उससे बात करने आजमाया था ऐसा पैंतरा
मौत से काफी मिलते-जुलते है सिद्धू मूसेवाला के इस गाने के बोल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा सॉन्ग
सेक्सी-बोल्ड लुक में कहर ढाती है जेनिफर विंगेट, 8 PHOTOS में देखें घायल करने वाली कातिलाना अदाएं
वो 5 कारण जिसकी वजह से कमाई के मामले में यश की KGF 2 को पछाड़ सकती है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा