आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की मेहंदी और शादी फंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिरी वक्त तक अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधने वाले कपल की जब वेडिंग फोटोज सामने आई तो उनके चाहने वाले खुश हो गए। 

मुंबई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir kapoor) ने अपनी शादी को खूब एन्जॉय किया। परिवार और दोस्तों की मौजदूगी में उन्होंने हर रस्म अदा की जो पंजाबी शादी में होती है। शादी के साथ-साथ मेहंदी सेरेमनी की कई सारी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आलिया की मेहंदी से भी ज्यादा चर्चा उनके पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की हथेलियों पर रचे नाम को लेकर है।

जी हां, अपनी लाडली की मेहंदी सेरेमनी में महेश भट्ट ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है। पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपने पिता की हथेलियों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें दो लोगों का नाम मेहंदी से लिखा गया है।
मशहूर डायरेक्टर ने अपने एक हथेली पर अपने दामाद रणबीर कपूर का नाम मेहंदी से रचाई। वहीं दूसरी हथेली पर अपनी प्यारी बेटी आलिया का नाम लिखवाया। 

पूजा भट्ट ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'सितारों में लिखा है.. हमारे पिता की हथेलियों पर लिखा है.. दिलों पर उकेरा, जीवन और आगे के लिए।' इस तस्वीर को देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'यह वास्तव में बहुत खास है। मुझे यकीन है कि यह आप सभी के लिए सबसे भावनात्मक और खुशी वाला दिन रहा होगा!!! भगवान उन दोनों को अनंत आशीर्वाद और प्यार दे !!'

View post on Instagram

बता दें कि आलिया की शादी में ज्यादातर लोग सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट पहन कर आए थे। आलिया रणबीर के लिबास भी सब्यसाची ने ही डिजाइन किए थे। वहीं दुल्हन की मां सोनी राजदान और उनके पिता महेश भट्ट का आउटफिट भी इन्होंने ही बनाया था। 

बता दें कि आलिया और रणबीर की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। रिसेप्शन पार्टी को लेकर नीतू कपूर ने बताया कि जो भी होना था हो गया। कोई रिसेप्शन नहीं होगा। फिलहाल आलिया और रणबीर शादी के बाद वाली रस्मों को निभा रहे हैं। पंजाबी शादी में कई सारी रस्में शादी के बाद की जाती है।