सार
मनोज बाजपेयी और तनु वेड्स मनु फेम दीपक डोबरियाल पिछले एक महीने से उत्तराखंड के एक गांव में फंसे हुए हैं। दरअसल, दोनों यहां अपनी वेब सीरिज की शूटिंग के लिए पहुंचे थे।
मुंबई। मनोज बाजपेयी और तनु वेड्स मनु फेम दीपक डोबरियाल पिछले एक महीने से उत्तराखंड के एक गांव में फंसे हुए हैं। दरअसल, दोनों यहां अपनी वेब सीरिज की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, तभी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का ऐलान हो गया और दोनों एक्टर यहीं फंस गए। हाल ही में जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मनोज बाजपेयी समेत टीम के दूसरे सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल टीम के साथ उत्तराखंड के एक छोटे से गांव रामगढ़ पहुंचे थे। यह गांव नैनीताल के पास स्थित है। यहां मनोज बाजपेयी के साथ करीब 25 लोग वुडहाउस रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने यहां पहुंचकर पूरी प्रोडक्शन टीम की कोरोना जांच की। इस दौरान मनोज ने मेडिकल स्टाफ की तारीफ की।
राम रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही इस वेब सीरिज की शूटिंग के लिए मनोज बाजपेयी, दीपक ढोबरियाल और नीना गुप्ता समेत कुछ लोगों की टीम रामगढ़ पहुंची थी। टीम ने मार्च के पहले हफ्ते में शूटिंग शुरू की थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही इसे रोकना पड़ा।
बता दें कि उत्तराखंड में मनोज बाजपेयी अपने परिवार के साथ आए थे। पत्नी नेहा और बेटी अवा नाइलाह भी उनके साथ ही हैं। हालांकि टीम के बाकी लोग कोरोना वायरस के कारण अपने परिवार से दूर हैं। 23 अप्रैल को मनोज बाजपेयी का जन्मदिन भी था, जिसे उन्होंने अपने परिवार के साथ ही मनाया।