पाकिस्तानी राइटर और डायरेक्टर खलील-उर-रहमान लाइव शो में पेनालिस्ट मारवी सिरमद के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है।

मुंबई. पाकिस्तानी राइटर और डायरेक्टर खलील-उर-रहमान लाइव शो में पेनालिस्ट मारवी सिरमद के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी ट्वीट कर खलील की जमकर लताड़ लगाई है।

माहिरा ने किया ये ट्वीट 

माहिरा ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। एक्ट्रेस ने इसमें लिखा, 'जो मैंने टीवी देखा और सुना उसके बाद तो शॉक्ड रह गई। एक महिला को टीवी पर गाली देने वाले को एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं, किस वजह से? अगर हम ऐसी सोच को खत्म नहीं कर पा रहे हैं तो हम भी इसके लिए उतने ही दोषी हैं, जितने की वो लोग।'

एक्ट्रेस दूसरे ट्वीट में लिखती हैं, 'व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि जो लोग आपके अधिकारों के लिए खड़े होने का विचार रखते हैं उन्हें इस पर खुलकर लिखना और बोलना चाहिए। बहुत कुछ खो जाता है जब हम जहालत को जहालत से और गाली को गाली से मिलाने की कोशिश करते हैं। इसमें एक अंतर होना चाहिए।'

Scroll to load tweet…

खलील ने मारवी के लिए कही ये बात 

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में खलील मेरा जिस्म मेरी मर्जी जैसे नारे पर अदालत के फैसले को लेकर कुछ बोल रहे थे। तभी मारवी पीछ से कुछ कहने लगती हैं, तो खलील गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं कि बीच में मत बोलिए। यहीं से दोनों में बहस शुरू हो जाती है। इसी गहमागहमी के बीच खलील मारवी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं और उनसे गुस्से में बात करते हैं। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर खलील के इस बयान की जमकर आलोचना की जा रही है।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…