सार

कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे अमिताभ बच्चन ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने रक्षाबंधन के त्यौहार के बारे में काफी कुछ बताया है। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे यानी श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन की फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने अपने नाती अगस्त्य नंदा और पोती आराध्या बच्चन की फोटो भी शेयर की है। इन फोटोज के साथ उन्होंने इमोशन मैसेज भी लिखा है। उनकी यह पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। 

मुंबई. देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दिन को बेहद खास अंदाज में मनाते हैं। हालांकि, कोरोना की वजह से इस त्यौहार की रंगत थोड़ी फीकी है, लेकिन फिर भी हर बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए खास इंतजाम किया है। इसी बीच कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे अमिताभ बच्चन ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने रक्षाबंधन के त्यौहार के बारे में काफी कुछ बताया है।


शेयर की बच्चों को फोटोज
अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे यानी श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन की फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने अपने नाती अगस्त्य नंदा और पोती आराध्या बच्चन की फोटो भी शेयर की है। इन फोटोज के साथ उन्होंने इमोशन मैसेज भी लिखा है।


बिग बी ने लिखा ये मैसेज
अमिताभ ने अपनी पोस्ट में रक्षाबंधन के बारे में बात करते हुए लिखा- और भाई द्वारा बहन की रक्षा करने का त्यौहार है। बहन की तरफ रहने की प्रतिज्ञा, मुश्किल घड़ी में उसका हाथ थामने, उसे हर बुराई से बचाने का कवच जो हमेशा यह बताएगा कि कुछ भी हो जाए वह हमेशा अपनी बहन के साथ है। रक्षा बंधन: रक्षा यानी सुरक्षा और बंधन यानी एक साथ बंधे रहने का एक बंधन। हमारे समाज में कई ऐसी सदियों पुरानी परंपराएं हैं जो हमें मूल्यवान बनाती हैं। ऐसे विश्वास जो कभी भी भंग नहीं किए जा सकते। वे पत्थर पर लिखे गए लेखों की गढ़ी हुई प्रतिभा है। हमेशा के लिए।


फैन्स कर रहे कमेंट्स
उनकी यह पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि बिग बी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने दी थी। अमिताभ कोरोना के कारण नानावटी अस्पताल में भर्ती थे और हाल ही में उनका कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसे लेकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बता दें कि अमिताभ बच्चन करीब 22 दिनों तक अस्पताल में एडमिट थे।