सार

रवीना टंडन ने मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन शुरू किया है। रवीना ने इस कैम्पेन को 'जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम' नाम दिया है।

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कई शहरों से ऐसी खबरें और वीडियो भी सामने आए, जहां कुछ लोगों ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए गए डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और हेल्थ वर्कर्स पर हमले किए। लगातार इस तरह के मामले देख रवीना टंडन ने मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन शुरू किया है। रवीना ने इस कैम्पेन को 'जीतेगा इंडिया, जीतेंगे हम' नाम दिया है। इस कैम्पेन के तहत रवीना ने लोगों को अफवाहों से बचने और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षित रखने की अपील की है।

View post on Instagram
 

 

रवीना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जैसा कि हम सब कोरोना नामक महामारी के खिलाफ मिलकर खड़े हुए हैं तो मैं उन डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ वर्कर्स के बारे में सोचती हूं जो पूरी दृढ़ता के साथ अपने घर-परिवार से दूर काम कर रहे हैं ताकि हमारा वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रहे। हमने हेल्थवर्कर्स पर हमलों की कई खबरें सुनी हैं और हमें अब इसके लिए एक साथ आवाज उठानी चाहिए। कृपया किसी भी तरह की फेक न्यूज या अफवाह पर भरोसा ना करें, ताकि मेडिकल स्टाफ हिंसा का शिकार न हो'।

View post on Instagram
 

 

वीडियो के साथ ही रवीना ने शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद और जॉन अब्राहम को इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए नॉमिनेट किया है। इसके अलावा रवीना ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के जज्बे को भी सलाम किया है। बता दें कि रवीना टंडन पालघर मॉब लिंचिंग में दो संतों के साथ मारे गए ड्राइवर नीलेश तलगड़े के परिवार की मदद के लिए भी आगे आई हैं। उन्होंने नीलेश की फैमिली को सपोर्ट करने की अपील की है।