सार
शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट के सिलसिले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से घंटों पूछताछ की है। रिया और शौविक सुशांत की चार कंपनियों में हिस्सेदार थे। इसी बीच ईडी के पूछताछ में रिया ने सुशांत की फैमली पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। खबरों की मानें तो लगभग 8 घंटे चली इस पूछताछ में रिया कई अहम सवालों के जवाब 'मुझे कुछ याद नहीं' कहकर टालती रहीं। रिपोर्ट की मानें तो रिया ने सभी आरोपों का सिरे से खारिज करते हुए खुद को बेगुनाह बताया है। अपने बयान में रिया ने सुशांत की फैमली पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका परिवार इंश्योरेंस के पैसे हासिल करना चाहता है।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रोज एक नया सुबूत या फिर एक नया खुलासा सामने आ रहा है। इस केस में शुक्रवार को सुशांत के बैंक अकाउंट के सिलसिले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से घंटों पूछताछ की है। रिया और शौविक सुशांत की चार कंपनियों में हिस्सेदार थे। इसी बीच ईडी के पूछताछ में रिया ने सुशांत की फैमली पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। खबरों की मानें तो लगभग 8 घंटे चली इस पूछताछ में रिया कई अहम सवालों के जवाब 'मुझे कुछ याद नहीं' कहकर टालती रहीं।
खुद को बताया बेगुनाह
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिया ने उन सभी आरोपों का सिरे से खारिज करते हुए खुद को बेगुनाह बताया है। अपने बयान में रिया ने सुशांत की फैमली पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका परिवार इंश्योरेंस के पैसे हासिल करना चाहता है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। रिया ने दावा किया है कि सुशांत का परिवार उन्हें फंसाकर सुशांत के बीमा के पैसों का दावा करना चाहता है। रिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सुशांत का परिवार चाहता था कि उनका ब्रेकअप हो जाए, लेकिन सुशांत रिश्ते को निभाना चाहता थे, इसलिए उन्होने अपने परिवार से दूरी बनाए रखना शुरू कर दिया था।
सुशांत के बहनोई पर लगाए आरोप
रिया ने कहा है कि सुशांत के बहनोई इस सारी साजिश के पीछे हैं। अपने बचाव में यह भी कहा कि वह एक अच्छे परिवार से है। उनके पिता के पास पहले से ही पैसे हैं और वह बॉलीवुड फिल्मों से भी कमाई कर रही हैं। बता दें कि रिया के अलावा ईडी ने सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ करेगी। इसके अलावा सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी 8 अगस्त को पूछताछ होगी।
अरेस्ट हो सकती हैं रिया?
इसी बीच सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह का कहना है कि अगर रिया सवालों से बचने की कोशिश करती हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "अब जबकि उन्होंने पूछताछ के लिए आगे आने का फैसला लिया है तो उन्हें सभी सवालों के जवाब सही से देने होंगे। वे ऐसा करती हैं तो उन्हें ईडी ऑफिस से जाने दिया जाएगा। लेकिन अगर उन्होंने किसी जवाब देने से बचने की कोशिश की तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।"
ईडी ने मांगा 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड
सूत्रों की मानें तो रिया से ईडी ने 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड दिखाने के लिए कहा है। कुछ और कागजात मांगे गए थे, जिसके लिए उनके भाई शोविक को दो घंटे की पूछताछ के बाद घर भेजा गया था। शोविक कागजात के साथ दोबारा वहां पहुंचे और रिया के साथ ही रहे।