कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अब सोनू सूद के बाद स्वरा भास्कर भी आगे आई हैं। स्वरा ने ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फॉर्म शेयर किया है, जिसे भरवाकर वो लोगों को उनके घर पहुंचा रही हैं। हालांकि उनके इस काम पर एक शख्स ने समुदाय विशेष की मदद करने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है।

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अब सोनू सूद के बाद स्वरा भास्कर भी आगे आई हैं। स्वरा ने ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फॉर्म शेयर किया है, जिसे भरवाकर वो लोगों को उनके घर पहुंचा रही हैं। हालांकि उनके इस काम पर एक शख्स ने समुदाय विशेष की मदद करने का आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है। स्वरा ने भी उस शख्स को जवाब दिया है। 

दरअसल, स्वरा की मजदूरों के फॉर्म भरवाने की अपील के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें लिखा, स्वरा मैम! आप हेल्प सिर्फ एक खास समुदाय के लोगों की ही कर रहे हो क्या? जैसे सैयद, शहजाद। मैंने भी हेल्प मांगा है। यूजर के इस सवाल पर स्वरा ने जवाब देते हुए लिखा, फ़िजूल की बातें मत करो। इस वक्त कम से कम इंसान को पहले इंसान मानो! आपने नाम और नम्बर शेयर किया है तो आपको या जिनका नाम आपने भेजा है उनसे हम संपर्क करेंगे।

Scroll to load tweet…

स्वरा का जवाब सुनकर एक और शख्स ने लिखा, भाइयों कुछ मत बोलो, अगर मैं रिप्लाई देता हूं तो मुझे बीजेपी का बता देंगे। अगर नहीं देता हूं तो मैं अपने पुराने PM सर की तरह हूं ऐसा बोलेंगे। बस करो। मेरे मन में एक सवाल था लगता है पूछ कर गलती कर दी। इंडिया में सवाल पूछना भी गरीबों को मना है। इस पर स्वरा ने जवाब दिया, कल हमारी बात हुई। जब आपके पास जानकारी आ जाएगी प्लीज हमें फॉरवर्ड करें। 

Scroll to load tweet…

इससे पहले जब स्वरा ने मजदूरों की मदद के लिए फॉर्म भरने को लेकर एक ट्वीट किया था तो उस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उनसे सवाल पूछ लिया था। अशोक पंडित ने कहा था 'आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं ! इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है? चलिए कोई बात नहीं। देर आए दुरुस्त आए।'