सार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में खुला पड़ा सैप्टिक टैंक एक मासूम बच्ची की मौत का कारण बन गया। जानिए, अपनी बेटी की मौत के बाद भी क्यूं खामोश रहे मां-बाप
रायपुर, छत्तीसगढ़. खुले पड़े सैप्टिक टैंक ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। बच्ची दोस्तों और अपने से कुछ साल बड़े भाई के साथ लुकाछिपी खेल रही थी। अचानक बच्ची सैप्टिक टैंक में जा गिरी। जब दूसरे बच्चों ने पलटकर देखा, तो मासूम गायब थी। इस बीच उसके भाई की नजर सैप्टिक टैंक में पड़ी। उसे कुछ समझ नहीं आया। वो घर की ओर दौड़ा। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची को निकाला। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना को दुर्भाग्य समझकर चुप बैठ गए थे मां-बाप..
पुलिस के अनुसार राजधानी के महालेखाकार आवासीय परिसर में कुछ बच्चे खेल रहे थे। इनके साथ 5 साल की बच्ची स्वीटी भी थी। घटना 16 फरवरी की है। बच्ची के पिता विजय लकड़ा लेखाकार पद पर हैं। बच्ची के गिरने की खबर सुनकर परिजनों ने उसे सैप्टिक टैंक से निकाला। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दिया। वे घटना को दुर्भाग्य समझकर चुप बैठ गए। हालांकि जब अगले दिन हॉस्पिटल ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराया..तब पुलिस को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को बच्ची का शव सौंप दिया गया।