सार
पूरे छत्तीसगढ़ में अमित जोगी का इलाज नहीं हो पा रहा है। पिछले 6 दिनों में जोगी को 4 अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है, पर किसी भी अस्पताल में उनकी बीमारी का पता नहीं लगा है। रायपुर के डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में भी अमित का इलाज नहीं हो पाया।
बिलासपुर. चुनाव आयोग को अपने जन्म स्थान से संबंधित गलत जानकारी देने के मामले में गिरफ्तार अमित जोगी बीमार चल रहे हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में अमित जोगी का इलाज नहीं हो पा रहा है। पिछले 6 दिनों में जोगी को 4 अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है, पर किसी भी अस्पताल में उनकी बीमारी का पता नहीं लगा है। रायपुर के डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में भी अमित का इलाज नहीं हो पाया। इसके बाद उन्हें रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ठुकराई जमानत याचिका
अमित जोगी ने अपने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने की इच्छा जताई थी, और स्व्स्थ्य का हवाला देकर जमानत मांगी थी। जिस पर सुनवाई के दौरान शासन की तरफ से महाधिवक्ता ने कहा कि अपोलो अस्पताल में उनकी जांच की गई थी। और वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इसके बाद न्यायालय ने अमित जोगी की रिपोर्ट मांगी और उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
2013 के मामले में हिरासत में हैं अमित जोगी
बिलासपुर जिले की पुलिस ने अमित जोगी को साल 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में तीन सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। तब से अमित जोगी पुलिस हिरासत में हैं और उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।