सार
छत्तीसगढ़ के महासमुंद के पिथौरा के जंगल में एक प्राचीन मूर्ति मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस को आशंका है कि मूर्ति चोरी करके लाई गई थी।
महासमुंद, छत्तीसगढ़. जिले की पिथौरा तहसील के जंगल में एक प्राचीन मूर्ति मिलने का मामला सामने आया है। लोगों ने मूर्ति की पूजा-अर्चना करके गांव के तिराहे पर रख दिया था। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस उसे उठाकर अपने साथ ले आई। आशंका है कि मूर्ति चोरी करके लाई गई थी। क्योंकि मूर्ति को उखाड़कर लाए जाने के निशान मिले हैं। मौके पर पहुंचीं थाना प्रभारी कमला पुसाम जब भारी-भरकम मूर्ति को अपने हाथों से उठाकर ले जाने लगीं, तो लोग हैरान रह गए। हालांकि लेडी इंस्पेक्टर मुस्कराते हुए वहां से चली गईं।
बेशकीमती हो सकती है मूर्ति..
मूर्ति पत्थर की लगती है। फिर भी उसे टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। पुलिस के अनुसार पिथौर से करीब 4 किमी दूर सराईटार गांव के फिरतु कटेल जंगल में यह मूर्ति पड़ी मिली। माना जा रहा है कि यह मूर्ति दो दिनों से जंगल में एक पेड़ के नीचे पड़ी हुई थी। इसके बाद गांववालों ने उसकी पूजा-अर्चना की और फिर गांव के तिराहे पर लाकर बैठा दिया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इससे पहले मूर्ति की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे। थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि इसकी जानकारी पुरातात्विक विभाग को दे दी गई है। थाना प्रभारी बुधवार सुबह खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं।
सिरपुर की हो सकती है मूर्ति
पुलिस को अंदेशा है कि मूर्ति प्रसिद्ध स्थल सिरपुर की हो सकती है। मूर्ति को वहां से उखाड़कर लाए जाने के निशान मिले है। उसे किसी धारदार हथियार से जमीन से उखाड़ा गया होगा। आशंका है कि मूर्ति बेशकीमती होने के चलते उसे चोरी किया गया। इसके बाद चोर उसे कहीं नहीं जा सके, तो जंगल में छोड़कर चले गए।