सार

 छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राज्य के किसानों के लिए एक महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की। इस योजन के तहत प्रदेश के करीब 19 लाख किसानों को 4 किश्तों में 5 हजार 750 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। सरकार कहना कि पहली किश्त 1500 करोड़ रुपए किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राज्य के किसानों के लिए एक महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना नाम दिया है। सीएम ने यह स्कीम ऑनलाइन लॉन्च की। इस मौके पर दिल्ली से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गाधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। सोनिया गांधी ने कहा-न्याय स्कीम की शुरुआत से पूरी पार्टी बहुत खुश है। 

क्या है छत्तीसगढ़ सरकार यह ड्रीम प्रोजेक्ट 
इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 19 लाख किसानों को 4 किश्तों में 5 हजार 750 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। सरकार कहना कि पहली किश्त 1500 करोड़ रुपए किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है। इस मौके पर सभी जिलों से लाभुक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहा है कि इस योजना से राज्य के सभी किसानों को बराबर का न्याय मिलेगा।

किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 10 हजार 
न्याय योजना का शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- आने वाले 4 सालों में छत्तीसगढ़ से गरीब राज्य होने का कलंक मिटाने में सफल होंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से राज्य के किसानों के जीवन में खुशहाली का नया दौर शुरू होगा। योजना से लाभान्वित होने वालों में 90 प्रतिशत लघु-सीमांत किसान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं गरीब तबके के हैं। इसमें धान की खेती के लिये किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए तथा गन्ना की खेती के लिये प्रति एकड़ 13000 रुपये सहायता दी जाएगी। सीएम ने कहा- इस योजना से प्रदेश के नौ लाख 53 हजार 706 सीमांत किसानों, तीन लाख 20 हजार 844 बड़े किसानों और पांच लाख 60 हजार 284 लघु किसानों को फायदा मिलेगा।

इन फसलों के लिए किसानों को मिलेगा फायदा
इस योजना में राज्य सरकार ने खरीफ 2020 के लिए धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कोटकी और रबी में गन्ना फसल को शामिल किया है। 

भूमिहीन किसानों को भी मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- राज्य के भूमिहीन खेती का काम-काज करने वाले मजदूरों को भी इस योजना के द्वितीय चरण में शामिल करने का फैसला लिया है। इसके लिए हमने प्लान तैयार करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी है। यह समिति दो  महीन के अंदर कार्ययोजना का प्रस्ताव तैयार कर मंत्रीमंडल के सामने प्रस्तुत करेगी।

कोरोना काल में भी हम किसानों की मदद से पीछे नहीं हटेंगे: राहुल गांधी
इस योजना पर राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की। साथ  ही राहुल ने कहा-आज के समय में किसानों को कर्ज की जरूरत नहीं, बल्कि सीधे पैसों की जरूरत है।  छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार किसानों को सीधे तौर पर उनकी मदद कर रही है। इतना ही नहीं राहुल ने कहा कि कोरोना काल में भी हम किसानों की मदद से पीछे नहीं हटेंगे। 

सोनिया गांधी ने कही यह बात
वहीं, इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने राजीव जी के भावना के अनुरूप काम हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान और खेती इस देश की असली पूंजी है। राज्य सरकार के इस बेहतर कदम पर में  छत्तीसगढ़ की सरकार को बधाई देती हूं