सार
मानसून का आना सबको खुशी देता है, लेकिन कहीं-कहीं यह हादसों का कारण भी बनता है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। उफनते नाले को पार करने के जोखिम में एक कार पानी में बह गई। गनीमत रही कि उसमें मौजूद पिता-पुत्र को बचा लिया गया।
अंबिकापुर. बाढ़ के पानी में खिलवाड़ जान जोखिम में डाल देता है। देश के तमाम हिस्सों में मानसून मेहरबान है। अगर बात छत्तीसगढ़ की करें, तो नदी-नाले उफन रहे हैं। मानसून का आना सबको खुशी देता है, लेकिन कहीं-कहीं यह हादसों का कारण भी बनता है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। उफनते नाले को पार करने के जोखिम में एक कार पानी में बह गई। गनीमत रही कि उसमें मौजूद पिता-पुत्र को बचा लिया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पानी की धार इतनी तेज थी कि कार किसी पत्ते की तरह बहते चली गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने कार से पिता और उसके 8 साल के बेटे को सुरक्षित निकाल लिया।