सार

मामला मगरलोड थाना इलाके की ग्राम पंचायत झाझरकेरा के गांव भालुचुआ के कमार पारा का है। यहां रहने वाली कमला बाई कमार (61 साल) का पपीत राम के साथ सोमवार रात झगड़ा हो गया था। इसकी जानकारी देने के लिए वह रात में ही गांव के प्रमुख लोगों के पास जा रही थी। बताते हैं कि रात 12 से 1 बजे के बीच तालाब के पास दंतैल हाथी खड़े मिल गए। उन्होंने कमला बाई पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर मार डाला।

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) जिले में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोमवार-मंगलवार की रात तीन दंतैल हाथी भालुचुआ गांव में घुस आए और एक महिला को पटक-पटक कर मार डाला। हाथियों के हमले से महिला का सिर, पैर और शरीर क्षत-विक्षत हो गए और तीन टुकड़ों में पड़े मिले। इतना ही नहीं, हाथियों ने गांव में भी उत्पात मचाया और केला बाड़ी, धान की फसल और धान की खरही को नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद गांव में दहशत देखी जा रही है। इस संबंध में वन विभाग ने गांव में मुनादी करवाई है और हाथियों के नजदीक नहीं जाने की अपील की है। इसके अलावा, हाथियों की निगरानी के लिए वन कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। 

ये मामला मगरलोड थाना इलाके की ग्राम पंचायत झाझरकेरा के गांव भालुचुआ के कमार पारा का है। यहां रहने वाली कमला बाई कमार (61 साल) का पपीत राम के साथ सोमवार रात झगड़ा हो गया था। इसकी जानकारी देने के लिए वह रात में ही गांव के प्रमुख लोगों के पास जा रही थी। बताते हैं कि रात 12 से 1 बजे के बीच तालाब के पास दंतैल हाथी खड़े मिल गए। उन्होंने कमला बाई पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और मगरलोड पुलिस गांव पहुंची। महिला का शव तीन टुकड़ों में बरामद किया गया। 

इलाके में हाथियों की निगरानी, गांव वालों को अलर्ट
रात में घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ धमतरी सतोविषा समाजदार मौके पर पहुंचीं। उन्होंने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि दंतैल हाथियों पर निगरानी बनाए रखें। ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से मना करें। महिला के आश्रितों को 6 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि ये राशि किसे दी जाएगी, क्योंकि महिला का पति कमार नहीं है और जिस पतीतराम के साथ रहती थी, वह शादीशुदा है और उसने कमलाबाई को चूड़ी पहनाकर अपने साथ रखा था। गांव के उप सरपंच समेत ग्रामीणों ने कहा है कि मुआवजा राशि महिला की बेटी को दी जाए। 

अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए दिए
थाना के उप निरीक्षक सुभाष लाल ने बताया कि हाथियों के हमले से महिला की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि केरेगांव रेंजर रूपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि महिला के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 10 हजार रुपए की सहायता राशि परिजन को दी है।  

गुस्से में गजराज: जब झुंड से बिछड़ा हाथी तो जमकर मचाया उत्पात, पटक-पटककर 5 लोगों को मार डाला

MeToo में फंसे..सिक्का उछाल करते फैसला, CM के लिए हाथी की सवारी, ऐसे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री के विवाद

महिला और बच्चों को करैत ने डस लिया, डॉक्टर ने गैस की दवा दे दी, तीनों बच्चे कोमा में