सार

पत्नी का देर रात किसी से मोबाइल पर बात करना पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने खून से अपने हाथ रंग लिए। पति की डांट-डपट के बाद पत्नी गुस्से में आकर पुलिस में शिकायत करने जा रही थी। इससे पहले कपल के बीच मारपीट हो गई थी। आरोपी के बूढ़े मां-बाप ने झगड़ा सुलटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे अपने बेटे को नहीं रोक पाए। इसके बाद सामने आई एक चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री...
 

जशपुर, छत्तीसगढ़. पत्नी का देर रात किसी से मोबाइल पर बात करना पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने खून से अपने हाथ रंग लिए। पति की डांट-डपट के बाद पत्नी गुस्से में आकर पुलिस में शिकायत करने जा रही थी। इससे पहले कपल के बीच मारपीट हो गई थी। आरोपी के बूढ़े मां-बाप ने झगड़ा सुलटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे अपने बेटे को नहीं रोक पाए। इसके बाद सामने आई एक चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री।


मां-बाप के सामने पत्नी का कर दिया मर्डर...
यह मामला पंडरापाठ चौकी के अंतर्गत सुलेसा गांव में हुआ। पुलिस को 9 अगस्त को सूचना मिली थी कि गांव के एक कुएं में किसी महिला की लाश पड़ी है। शुरुआती जांच में ही सामने आ गया था कि हत्या के बाद लाश कुएं में फेंकी गई है। मालूम चला कि मृतका का नाम भगवती यादव है। पुलिस को महिला के पति चिंतामणि पर शक था। घर में खून के निशान और टूटी चूड़ियों से शक और गहरा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कपल के बीच मोबाइल पर बातचीत को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी थी। इससे नाराज होकर वो थाने जा रही थी। आरोपी के पिता श्रीराम और मां बचिया ने उसे रोकने की कोशिश की। इस बीच आरोपी बेकाबू हो गया और भगवती पर डंडे, लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद पूरे परिवार ने इसे सुसाइड बताने की कोशिश की।

पति, पत्नी और वो की कहानी...
यह सनसनीखेज क्राइम जांजगीर जिले के अकलतरा के तरौद गांव में हुआ। यहां चूड़ामणि कैवर्त्य नामक युवकी की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को हरदी गांव के दो भाइयों गोलू और अजय यादव को गिरफ्तार किया है। मृतक गोली की पत्नी का प्रेमी था। जांच में सामने आया कि गोलू की पत्नी शादी के पहले से चूड़ामणि से प्यार करती थी। शादी के बाद भी दोनों के बीच संपर्क रहा। गोलू ने एक दिन दोनों को पकड़ लिया था। इसके बाद उसने हत्या का षड्यंत्र रचा। आरोपी के दबाव में आकर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को रात में मिलने बुलाया। इसी बीच घात लगाकर बैठे आरोपियों ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में फोन कॉल से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।