छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक 14 घंटे तक पानी के तेज बहाव में डैम में फंसा रहा। सिर्फ एक पेड़ की छोटी सी डाली के सहारे वो जिंदगी और मौत से लड़ता रहा। सैंकड़ों लोग उसको देखते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत उसको बचाने की नीहं हुई। फिर सोमवार सुबह वायुसेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए उसका रेस्क्यू कर बाहर निकाला।  


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक 14 घंटे तक पानी के तेज बहाव में डैम में फंसा रहा। सिर्फ एक पेड़ की छोटी सी डाली के सहारे वो जिंदगी और मौत से लड़ता रहा। सैंकड़ों लोग उसको देखते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत उसको बचाने की नीहं हुई। फिर सोमवार सुबह वायुसेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए उसका रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है

रातभर मदद की लगाता रहा गुहार
दरअसल, बिलासपुर जिले के गिधौरी का रहने वाला जितेन्द्र कश्यप नाम का युवक खूंटाघाट वेस्टवियर नदी में रविवार शाम पानी का तेज बहाव देखने गया था। जहां वह नशे में डैम में कूद गया, फिर अचानक आए तेज बहाव में आकर वो फंस गया। आसपास लोगों की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उसको निकाला नहीं जा सका। युवक मदद की गुहार लगाता रहा, आसपास के लोग और पुलिसकर्मी रातभर डैम के पास मौजूद रहे। 

 पूरी रात एक डाली को पकड़कर लटका रहा
मौके पर पहुंचे एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना था कि रेस्क्यू टीम रविवार शाम से मौके पर थी, लेकिन बहाव बहुत तेज था। इसके चलते रेस्क्यू में दिक्कत हो रही थी। रातभर युवक उफनती नदी के बीच एक डाली को पकड़कर लटका रहा। सुबह हमने वायुसेना और आरएएफ के अधिकारियों से बात की। फिर एयरफोर्स की तरफ से आए हेलिकॉप्टर के जरिए उसका रेस्क्यू किया गया जहां युवक को सलामत निकाल लिया गया है।

मौत से लड़के बाद भी अभी मुस्कुरा रहा
बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि युवक को एयरलिफ्ट करने के बाद उसे रायपुर ले जाकर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रातभर पानी में रहने के बावजूद उसकी हालत बिगड़ गई है। लेकिन फिर भी मुस्कुरा रहा है।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…