सार

छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन के दिन एक दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जहां एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, मारे गए लोगों में से तीन तो एक ही परिवार से संबंध रखते थे। जबकि एक गाड़ी का ड्राइवर था। 

कोरबा. छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन के दिन एक दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जहां एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, मारे गए लोगों में से तीन तो एक ही परिवार से संबंध रखते थे। जबकि एक गाड़ी का ड्राइवर था। वहीं 3 हादसे में 3 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस वजह से हुआ ये दर्दनाक हादसा
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट कोरबा जिले में परला गांव पास  सोमवार तड़के  5.30 बजे हुआ। जहां पर एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे का करण चालक को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ जाने की अशंका बताई जा रही है।  मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिनकी पहचान मोनी कुमारी (32), दीपक कुमार (22), त्रिपुरारी शर्मा और ड्राइवर शंकर (32) के रूप में हुई है। 

पिता की तेरहवीं में आ रही थी बेटी
पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार हुए लोग सभी लोग बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे। जो एक्सीडेंट में मारी गई एक महिला के पिता की तेरहवीं में शामिल होने के लिए कोरबा जा रहे थे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही उनका हादसा हो गया। बता दें कि कुछ दिन पहले कोरबा के गोकुल नगर के रहने वाले अरुण शर्मा की हाल ही में निधन हो गया था। इसके चलते उनकी बेटी मोनी बिहार से अपने ससुराल वालों के साथ पिता की तेरहवीं में आ रही थी।