सार

ये मामला है जांजगीर-चंपा जिले के नागरदा कुर्दा गांव का। यहां रहने वाले कंवर और उनका परिवार ने बताया कि घर में लगातार सांप निकले रहे थे जिस कारण से परिजन डरे हुए थे।

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक घर में 12 कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। यहां एक मकान में सांपों का झुंड़ देखकर परिजनों ने रेस्क्यू टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची टीम ने जब सांपों की खोज शुरू की ती हैरान रह गए। घर की दीवार को सांपों ने अपना अड्डा बना रखा था यहां करीब एक साथ करीब 12 सांप निकले। 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। परिजनों ने बताया कि हर एक सांप निकल रहा था जिसे हम लोग मार देते हैं लेकिन यहां इतने सांप होंगे ये कभी सोचा ही नहीं था। 

ये मामला है जांजगीर-चंपा जिले के नागरदा कुर्दा गांव का। यहां रहने वाले कंवर और उनका परिवार ने बताया कि घर में लगातार सांप निकले रहे थे जिस कारण से परिजन डरे हुए थे। उऩके घर में जिस दिन से कोबारा सांप निकला उस दिन से लोग और डर गए। कंवर ने बताया कि बीते 5 दिनों से लगातार सांप निकल रहे थे। इन 5 सापों को हमने मार दिया। लेकिन जब सांपों का निकलना बंद नहीं हुआ तो हमने रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। 

कमरे में लगा दिया था ताला
उन्होंने बताया कि घर के जिस कमरे में सांप निकल रहे थे वो लंबे समय से खाली था। लगातार सांप निकलने के कारण हमने कमरे में ताला लगा दिया था। उस कमरे में कोई नहीं जाता था। रेस्क्यू टीम ने ताला तोड़कर रेस्क्यू किया। जब कमरे की दीवार गिराई गई तो यहां 12 कोबरा सांप के बच्चे मिले। हालांकि रेस्क्यू टीम को कोई बड़ा सांप नहीं मिला। जितने भी सर्प मिले वो सभी बच्चे थे। घर में सांप निकलने की जानकारी पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। रेस्क्यू होने के बाद घर वालों ने राहत की सांस ली।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस पूर्व विधायक को खाना नहीं देती पत्नी, घर से भी निकाला, हैरान कर देगी जमकर पिटाई करने की वजह