सीएम को मंच पर भाषण के लिए बुलाया गया तो वह कहने लगे कि मैं भी आज एक लड़की का परिचय आपको देना चाहता हूं। जो 32 साल की है, रंग गोरा और वो विधायक है, इतना सुनते ही वहां पर मौजूद हर शख्स समझ चुका था कि यह इशारा किसी तरफ हो रहा है।
महासमुंद (छत्तसीगढ़). कभी-कभी आम आदमी की ही तरह मंत्री और मुख्यमंत्री भी मंच से मजाकिया अंदाज में ऐसी बातें कह जाते हैं कि लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा था छत्तीसगढ के महासमुंद जिल में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक परिचय सम्मेलन में पहुंचे हुए थे। जहां सीएम ने मंच पर आकर कहा कि ''मैं भी एक लड़की के बारे में बताना चाहता हूं, जो शादी करने वाली है। जिसकी उम्र 32 साल है और रंग गोरा, पहले वो जिला पंचायत स्तर की नेता थी अब विधायक बन चुकी है।''
सीएम ने इस मौके पर दिया लड़की का परिचय
दरअसल, रविवार शाम महासमुंद जिले में साहू समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कई विधायक और स्थानीय नेता मौजूद थे। जिसका असल उद्देशय था साहू समाज के योग्य योग्य युवक-युवतियों को एक जगह लाकर शादी के लिए लोगों से परिचय करना था।
सीएम से जब लोग पूछने लगे लड़की गोत्र बता दीजिए
कार्यक्रम की शुरूआत में जब सीएम को मंच पर भाषण के लिए बुलाया गया तो वह कहने लगे कि मैं भी आज एक लड़की का परिचय आपको देना चाहता हूं। जो 32 साल की है, रंग गोरा और वो विधायक है, इतना सुनते ही वहां पर मौजूद हर शख्स समझ चुका था कि यह इशारा किसी तरफ हो रहा है। लोग हंसने लगे और तालियां बजाते हुए कहने लगी कि सीएम जी लड़की का गोत्र तो बता दीजिए। इतने में मंच पर कसडोल से विधायक शकुंतला साहू सामने आ गईं। क्योंकि सीएम इनके ही बारे में बात कर रहे थे।
सीएम के आशीर्वाद शादी करेंगी ये महिला विधायक
विधायक शकुंतला साहू ने सीएम की बात समाप्त होने के बाद जब माइक अपने हाथ में थामा तो कहने लगीं कि वह एक दिन शादी जरुर करेंगी। लेकिन आज वह यहां पर हैं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आर्शीवाद से जो कि विधायक बनी हैं। मैं जब कभी शादी करूंगी तो सीएम के आशीर्वाद से ही करेंगी।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Jan 17, 2021, 8:16 PM IST