सार
तस्वीर में दिखाई दे रहा है यह मासूम बच्चा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है। जिसका नाम रुद्रांश नीलेश गर्ग है। अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर लोगों से यही अपील कर रहा है कि प्लीज आप लोग अपने बच्चों की खातिर घर में रहिए।
बिलासपुर (छत्तीसगढ़). पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रही है। सरकार ने इससे बचने के लिए 21 दिन का लॉकडाउ कर दिया है। लेकिन इसके बावजदू भी लोग बिना काम के घर से बाहर निकल रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें मासूम लोगों से घर रहने की अपील कर रहा है।
मासूम ने लोगों से की बस एक ही अपील
दरअसल, तस्वीर में दिखाई दे रहा यह मासूम बच्चा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का बताया जाता है। जिसका नाम रुद्रांश नीलेश गर्ग है। वह अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर लोगों से यही अपील कर रहा है कि प्लीज आप लोग अपने बच्चों की खातिर घर में रहिए। मासूम लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का बोल रहा है।
प्रदेश में 10 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या
छत्तीसगढ़ में अभी तक 1412 लोगो के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1234 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी तक 9 ही कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं शुक्रवार रात एक की महिला की कोरोना से मौत भी हुई। इसके अलावा अभी तक प्रदेश में 4 लोगो कोरोना से ठीक भी हो गए हैं।