सार

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक नाबालिग समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक नाबालिग समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गोपनीय सूचना के आधार पर जिला आरक्षित गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने चिकपाल, बड़ेगादम तेलम, टेटम गांव में सोमवार को तलाशी अभियान चलाया था।

टेटम गांव के निकट पांच संदिग्धों को पकड़ा गया

अधिकारी ने बताया कि टेटम गांव के निकट पांच संदिग्धों को पकड़ा गया। वे भागने की कोशिश कर रहे थे। उनकी पहचान राहुल मकराम (22), बामन मकराम (19), मंगल माडवी (20) और मंगू माडवी (40) के रूप में की गई। एक संदिग्ध नाबालिग है। ये सभी जनमिलिशिया के सक्रिय सदस्य हैं।

पकड़े गए नक्सली हाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान नक्सली टेटम गांव के निकट 31 जनवरी को हुए आईईडी विस्फोट में कथित तौर पर शामिल थे। उस विस्फोट में एक पुलिस जवान घायल हो गया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)