सार

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोमवार 15 अगस्त की सुबह एक दर्दनाक हादसे की जानकारी सामने आई है। जहां जिलें में दो दिन हो रही बारिश के कारण जलभराव होने से घर की कच्ची दीवार गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिलें में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक्सीडेंट के कारण एक ही परिवार के 5 सदस्यों की  जान चली गई है। हादसें में परिवार के दंपत्ती घर में सो रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के लिए पुलिस नाव से रवाना हो गई है। बता दे कि जिलें में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण गांव के नाले में पानी भरा होने से वह मैन रोड से कट गया है। अभी तक हादसे में जान गंवाने वालों के नाम नहीं पता चले है।

परिवार रात में सोया, फिर सोता ही रहा
कांकेर जिलें के पंखाजूर इलाके के इरपनार गांव में हादसा हुआ है। सुबह सुबह मकान की दीवार गिरने के कारण घर में सो रहे लोगों की जान चली गई है। पता चला है कि पति पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ एक कच्चे घर में रहते थे। प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण मकान की दीवारें कमजोर हो गई थी, और वहां सो रहे लोगों पर गिर पड़ी। दीवार के मलबें के नीचे दबने से सभी लोगों की की जान चली गई है। हादसें की जानकारी गांववालों को सुबह हुई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। उनके वहां पहुंचने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। परिवार में और भी कोई लोग होगे तो इसका भी पता नहीं चला है। हालांकि  गांववाले आशंका जता जा रहे है, कि हादसे में परिवार के सभी लोगों की मौत हुई है।   पुलिस को नाव के माध्यम से आना पड़ रहा है।

आपकों बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण वहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई गांव के नालों में ओवरफ्लो होने से वह मुख्य सड़क मार्ग से कट गए है,जिस कारण से सुविधाएं और मदद नहीं पहुंच  पा रही है।

यह भी पढ़े- झारखंड सीएम हेंमत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में किया ध्वजारोहण, कहा- पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र लागू की जाएगी