सार

सीएम बघेल इन दिनों विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं। गुरुवार को सामरी का दौरा पूरा कर रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के डौरा गांव पहुंचे। यह विधायक बृहस्पत सिंह का क्षेत्र है। यहां मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की और बरगद के नीचे चौपाल लगाया।

रायपुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की कांग्रेस सरकार छात्रों के सपनों को उड़ान देने जा रही है। सरकार अब 10वीं और 12पीं के टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड कराएगी। गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि अभी कुछ ही दिनों में बोर्ड के रिजल्ट आने वाले हैं। छात्रों में नतीजों को लेकर काफी उत्सुकता रहती है। ऐसे में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है कि जिले में जो भी स्टूडेंट्स टॉप करेंगे उन्हें हेलिकॉप्टर से सैर कराई जाएगी। इससे उनका सम्मान तो बढ़ेगा ही साथ ही उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी।

बच्चों का उत्साह बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी-सीएम
सीएम बघेल ने कहा कि हेलिकॉप्टर की राइड से बच्चों का उत्साहवर्धन होगा। उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहन मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि चार मई को सामरी विधानसभा क्षेत्र में रहने के दौरान उन्होंने तीन आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूलों का निरीक्षण किया। इन स्कूलों में जब मैंने छात्रों से बात की तो मुझे लगा कि इनमें प्रतिभा की कोई कमी तो है ही नहीं। बस जरुरत है तो उन्हें मजबूत प्रेरणा देने की। ऐसे में हमने विचार किया कि जल्द ही रिजल्ट आने वाले हैं तो क्यों ना जो बच्चे टॉप करेंगे उन्हें हेलिकॉप्टर राइड कराई जाए। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे बच्चों को कोई अनूठी प्रेरणा मिले तो उसका परिणाम भी अनूठा ही होगा। उनमें सफलता पाने की प्रेरणा का लेवल काफी बढ़ जाएगा।

हेलिकॉप्टर को देख बच्चे उत्साहित
भूपेश बघेल ने कहा कि जब मेरा हेलिकॉप्टर लैंड किया तो मैंने देखा कि बहुत सारे से बच्चे और बड़े लोग भी उसे देख काफी रोमांचित हो उठे। उनमें उत्साह और कौतूहल दिखाई पड़ा। उनकी आंखों की चमक बता रही थी कि उनमें हेलिकॉप्टर को लेकर कितना आकर्षण है। इसलिए मैंने फैसला  किया कि अब 10वीं-12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को रायपुर बुलाया जाएगा और उन्हें हेलिकॉप्टर से सैर कराई जाएगी। सीएम ने कहा कि हवाई यात्रा करने की इच्छा बच्चों से लेकर बड़ों तक में होती है। मुझे पूरा विश्वास है कि हेलीकॉप्टर राइड से बच्चों के मन में जीवन के आसमान में भी ऊंची उड़ान तक पहुंचने की प्रेरणा बनेगी।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: भूपेश सरकार के ऐलान ने चेहरे पर ला दी खुशी, दिया ऐसा तोहफा कि हो गई चांदी

इसे भी पढ़ें-नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के लिए खोला सौगातों का पिटारा, कहा-5 साल में अमेरिका जैसी सड़कें दूंगा, बताए सफल मंत्र