दुनिया में कोरोना संक्रमण(corona virus) ने कई तकनीकों में बदलाव ला दिए हैं। खासकर, कोशिश यही है कि जिन चीजों को छूने से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है, उनमें परिवर्तन किए जाएं। ऐसी ही एक टच स्क्रीन तैयार हो गई है, जो 9 सेमी की दूरी से अपने आसपास होनी वाली गतिविधियों को पकड़ लेगी। यानी बिना टच किए यह स्क्रीन आपके निर्देशों को फॉलो कर लेगी।