सार

मिस्त्री कराची में अख्तर कॉलोनी के अंदर स्थित क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रऊफ असगर कराची में अखुंद के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। रऊफ जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल चीफ है और आतंकी संगठन के संस्थापक मसूद अजहर का भाई है।

कराची। 1999 में काठमांडू से दिल्ली जा रही इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) की IC-814 फ्लाइट के अपहरणकर्ता मिस्त्री जहूर इब्राहिम की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जहूर इब्राहिम (Zahoor ibrahim) उड़ान के पांच अपहर्ताओं में सबसे घातक था। पाकिस्तानी सरकारी सूत्रों मुताबिक व कई सालों से फर्जी पहचान के सहारे जी रहा था। जैश ए मोहम्मद के इस आतंकी को एक मार्च को कराची की अख्तर कॉलोनी में अज्ञात बंदूकधारियों ने सिर में दो बार गोली मारी। मिस्त्री का कोड नाम 'डॉक्टर' था। उसने एक 25 वर्षीय भारतीय की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वह विमान के बंधकों में से एक था।  

179 यात्रियों वाले विमान को अगवा किया था
मिस्त्री कराची में अख्तर कॉलोनी के अंदर स्थित क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रऊफ असगर कराची में अखुंद के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। रऊफ जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल चीफ है और आतंकी संगठन के संस्थापक मसूद अजहर का भाई है।
179 यात्रियों और चालक दल के 11 सदस्यों के साथ इंडियन एयरलाइंस के IC-814 विमान को 24 दिसंबर, 1999 को नेपाल के 5 आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के कंधार ने अपहरण कर लिया था। रणनीतिक दबाव बनाने से पहले विमान ने अमृतसर, लाहौर और दुबई की लंबी कठिन यात्रा की। 

यह भी पढ़ें-गोलीबारी और बम धमाकों के बीच सैनिक प्रेमी कपल ने की शादी, 22 साल पुरानी है इनकी लवस्टोरी

15 वर्षीय अपहृत छात्र को मार डाला था
अपहर्ताओं ने एक यात्री, 25 वर्षीय रूपिन कात्याल को मार डाला था, और अंत में बंधकों के बदले में भारतीय जेलों से खूंखार इस्लामी आतंकवादियों मसूद अजहर अल्वी, सैयद उमर शेख और मुश्ताक अहमद जरगर को रिहा करने के लिए बातचीत की थी।
कंधार अपहरण देश के अब तक के सबसे नाटकीय बंधक संकटों में से एक था।

Russia Ukraine War: जान बचाकर भाग रहे थे मां और उसके बच्चे, मगर रास्ते में ही गोलियों ने छलनी कर दिया