सार

 फोटो में अनुष्का बछड़े को कुछ खिलाती हुई दिख रही थी। फोटो में पीछे का नजारा काफी खूबसूरत था, जिसमें आसमान और पहाड़ दिखाई दे रहे थे।      

 

 

 

 

नई दिल्ली. विराट कोहली के 31वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी अनुष्का एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। कोहली अपनी पत्नी के साथ भूटान में जन्मदिन मना रहे हैं। यह कपल भूटान के अपने अनुभवओं को सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहा है। अनुष्का ने भी एक बछड़े के साथ बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की थी, पर अनुष्का ने इस फोटो के कैप्शन में चाय का जिक्र कर दिया। इसके बाद अनुष्का ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। 

बछड़े के साथ शेयर की 4 तस्वीरें
अनुष्का की इस फोटो में विराट कोहली भी उनके साथ थे। फोटो में अनुष्का बछड़े को कुछ खिलाती हुई दिख रही थी। फोटो में पीछे का नजारा काफी खूबसूरत था, जिसमें आसमान और पहाड़ दिखाई दे रहे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बछड़े के साथ 4 फोटो शेयर करते हुए लिखा "अपनी 8.5 किलोमीटर लंबी ट्रैकिंग के दौरान हम एक घर में रुके और उनके 4 महीने के बछड़े खाना खिलाया । जब हम बछड़े को खाना खिला रहे थे उस समय बछड़े के मालिक ने हमसे चाय के लिए भी पूछा।" अनुष्का का यह पोस्ट सामने आते ही ट्रोलर्स ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए। लोगों अनुष्का के हाल में ही आए लेटर को लेकर उनके मजे ले रहे थे, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं चाय नहीं कॉफी पीती हूं। 

 

अनुष्का को ट्रोल करते हुए ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि "उम्मीद है आपने इस बार यह नहीं कहा होगा कि आपको चाय पसंद नहीं है।" दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि "आपको कॉफी मांगनी चाहिए थी।" इसके अलावा भी कई लोगों ने अनुष्का को याद दिलाया कि वह चाय नहीं कॉफी पीती हैं। वहीं एक यूजर ने अनुष्का को उनका लेटर याद दिलाते हुए लिखा कि आपको कहना चाहिए था कि " फॉर द रिकॉर्ड मैं चाय नहीं कॉफी पीती हूं।"