सार
पहले एशेज टेस्ट मैच में हार के बाद अब दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडराने लगा है। पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने एडिलेड ओवल में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने एडिलेड ओवल में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है। पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के खिलाफ बल्लेबाजी के तरीकों को लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों की आलोचना की है। पीटरसन ने कहा, "क्या कोई लियोन की गेंद पर मार सकता है, क्योंकि लियोन काफी बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं।"
पीटरसन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैंने सोचा था कि सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन नाथन लियोन ने भले ही केवल एक विकेट लिया हो, पर उन्होंने एक छोर पर दबाव बनाए रखा और दूसरे छोर पर तेज गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसी कारण इंग्लैंड के विकेट गिरते चले गए।"
इसी तरह नासिर हुसैन ने भी इंग्लिश टीम की आलोचना करते हुए कहा, "क्रिकेट के खेल में ओपनिंग करना कठीन होता है, लेकिन जिस तरह मार्नस लाबुस्चागने, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर डटे रहे और एक-एक रन स्कोर बोर्ड में जोड़ा, वो काबिले तारीफ था।"
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "इंग्लिश बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को देखकर कुछ भी नहीं सीखा जिससे वे भी क्रीज पर टिक कर अपना प्रदर्शन दिखा सके। इतनी लापरवाही भरी बल्लेबाजी देखकर हैरानी होती है।"
एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले मेहमान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहली पारी में बनाए 473 रन बनाए वहीं इंग्लैंड टीम 236 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 473/9 रन बनाकर पारी घोषित की। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद अब दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडराने लगा है।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: केएल राहुल को बनाया गया टेस्ट टीम का उपकप्तान, जानिए- BCCI के फैसले के पीछे का गणित