सार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच के टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित की गई टीम इंडिया में सबसे चौंकाने वाला नाम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का है जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है।
Indian Test Team Against Australia. न्यूजीलैंड की सीरीज खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में टी20 टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया गया है। वहीं काफ अर्से के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। हालांकि बीसीसीआई ने यह क्लियर किया है कि रविंद्र जडेजा की फिटनेस अपडेट के बाद ही उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया जाएगा।
केएस भरत-सूर्यकुमार व जयदेव का नाम
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें तीन नाम चौंकाने वाले हैं। पहला नाम टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का है। दूसरा नाम तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का है और तीसरा नाम विकेट कीपर केएस भरत का नाम शामिल है। जयदेव उनादकर और केएस भरत को डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल का ईनाम दिया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया। माना जा रहा है कि सूर्या को वनडे क्रिकेट में पूरी तरह से तैयार करने के लिए ही टेस्ट टीम में शामिल किया जा रहा है ताकि वे ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताने का अनुभव पा सकें।
कैसी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम
बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा की वापसी पर भी मुहर लगा दी है लेकिन कहा कि अंतिम एकादश में शामिल करने का फैसला उनकी फिटनेस के बाद ही लिया जाएगा। टीम में दो विकेट कीपर ईशान किशन और केएस भरत को शामिल किया गया है। जबकि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी। वहीं टीम में केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें
BCCI Announces Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20-वनडे टीम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका