सार

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निबटने के लिये सभी तरह के उपाय किये जाएंगे। 

कोलकाता. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से निबटने के लिये सभी तरह के उपाय किये जाएंगे। यह आकर्षक टी20 लीग 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगी जिसमें भारतीय और अंतररष्ट्रीय स्टार भाग लेंगे। भारत में अभी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 है जिसमें 16 इतालवी पर्यटक शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस घातक बीमारी के कारण 3300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 85 देशों के लगभग एक लाख लोग इससे संक्रमित हैं।

दुनियाभर की यात्रा कर रही हैं काउंटी टीमें 
गांगुली ने कहा, ‘‘आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। हर जगह टूर्नामेंट चल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में है। दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां है। कोई मसला नहीं है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘काउंटी टीमें दुनिया भर में यात्रा कर रही है। वे खेलने के लिये अबुधाबी, यूएई जा रही हैं। इसलिए किसी तरह की समस्या नहीं है। ’’

डॉक्टर जैसा कहेंगे हम वैसा करेंगे- गांगुली 
गांगुली से जब पूछा गया कि वह खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये क्या किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि सभी तरह के एहतियाती उपाय किये जाएंगे। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम हर तरह की एहतियात बरतेंगे। मुझे नहीं पता कि अतिरिक्त उपाय क्या है। चिकित्सा दल ही इस बारे में हमें बता पाएगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सा दल पहले ही अस्पतालों के संपर्क में है ताकि सभी चीजें उपलब्ध रहें। चिकित्सक जैसा कहेंगे हम वैसा करेंगे। वे पेशेवर है। चिकित्सा से जुड़े सभी मामलों से चिकित्सा दल निबटेगा। सभी टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रम के अनुसार होंगे।’’