भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों का दिल भी इस बीमारी से संक्रमित लोगों के लिए पिघल रहा है और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर डोनेट करने का एलान किया है। 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों का दिल भी इस बीमारी से संक्रमित लोगों के लिए पिघल रहा है और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर डोनेट करने का एलान किया है। गंभीर अब 1 करोड़ रुपये कोरोना से निपटने के लिए दान करेंगे। इसके अलावा वो अपनी सैलरी भी इस महामारी से निपटने के लिए दान करेंगे। वो इससे पहले भी 50 लाख रुपये दान कर चुके हैं। 

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस समय देश के सभी संसाधनों का उपयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में होना चाहिए। इसलिए उन्होंने अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की है। 

Scroll to load tweet…

अब तक ये खिलाड़ी मदद के लिए आगे आए
कोरोना के खिलाफ जंग में सभी खिलाड़ी शुरुआत से ही खासे एक्टिव थे, पर अब आर्थिक रूप से भी सभी खिलाड़ी मदद कर रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 50 लाख रुपए दान कर चुके हैं, जबकि यूसुफ पठान और इरफान पठान ने मिलकर 4 हजार मास्क जरूरतमंदों के लिए दिए थे। सौरव गांगुली 50 लाख के चावल दान करने का एलान कर चुके हैं। सुरेश रैना ने भी 52 लाख रुपये इस महामारी से निपटने के लिए दिए हैं। अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपये दान किए हैं। लक्ष्मी रतन शुक्ला और 16 साल की ऋचा घोष भी इस सूची में शामिल हैं। BCCI ने भी इसके लिए 51 करोड़ रुपए दान किए हैं।