सार
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार शतक के साथ अपनी वापसी का एलान कर दिया है। डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में सीएजी के खिलाफ पांड्या ने 37 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया।
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार शतक के साथ अपनी वापसी का एलान कर दिया है। डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में सीएजी के खिलाफ पांड्या ने 37 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी की बदौलत रिलायंस 1 की टीम ने 20 ओवरों में 252 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में विरोधी टीम सिर्फ 151 रन ही बना सकी और 101 रनों के बड़े अंतर से यह मैच गंवा दिया। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि जिस तरह से उनकी वापसी हुई है उससे वो काफी खुश हैं।
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 37 गेंदों में शतक लगाकर क्रिकट जगत में सनसनी फैला दी थी। लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम था, जिसे न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने तोड़ा था। फिलहाल अफ्रीका के डिविलियर्स के नाम सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में यह कारनामा किया था।
39 गेंद पर बना दिए 105 रन
पांड्या ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 10 छक्के लगाए। 37 गेंदों पर शतक पूरा करने वाले पांड्या ने 39 गेंदों में 105 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 26 रन देकर 5 विकेट भी निकाले। अपने दूसरे मैच में ही शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक काफी खुस नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि लंबे समय बाद मैदान में वापसी करके अच्छा लग रहा है। वापसी के बाद जिस तरह से उनका प्रदर्शन रहा है हार्दिक उससे काफी खुश हैं।
6 महीने बाद मैदान पर वापस आए हार्दिक
हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद मैदान में उतरे हैं। लगभग 6 महीने पहले उन्होंने भारत के लिए मैच खेला था, जिसमें उनकी पीठ की चोट उबर आई थी। इसके बाद उन्हें लंदन में सर्जरी करानी पड़ी और लगभग 6 महीने बाद ही उन्होंने मैदान में वापसी की है। चोट से वापस आने के बाद यह ऑलराउंडर फिर से अच्छी लय में नजर आ रहा है, जो कि भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है।