सार
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में एक शख्स बीच मैदान पर कप्तान कोहली से मिलने पहुंच गया। जिसे देख विराट भी दंग रह गए और अपने आपको बचाने के लिए उससे भागते नजर आए।
स्पोर्ट्स डेस्क : लगभग 1 साल बाद क्रिकेट स्टेडियम में फैंस की वापसी हुई है। 24 फरवरी से शुरू हुए भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच (Ind vs Eng, 3rd test) के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम होने के बाद भी एक शख्स बीच मैदान पर कप्तान कोहली से मिलने पहुंच गया। जिसे देख विराट भी दंग रह गए और अपने आपको बचाने के लिए उससे भागते नजर आए। दरअसल, कोरोना के चलते खिलाड़ी खास एतिहात बरत रहे हैं, ऐसे में किसी अंजान आदमी का मैदान पर आ जाना काफी शॉकिंग था।
पुलिस ने दर्ज होगा केस
कोरोना का नियमों का उल्लंघन करने के चलते उस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया "हम उसके खिलाफ चांदखेड़ा के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करेंगे।"
जब विराट कोहली (Virat Kohli) रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। जब यह फैन विराट कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचा तो कोहली ने उसे दूर रहने को कहा और यह फैन कोहली की बात मानकर वापस स्टैंड्स की ओर चला गया। लेकिन पुलिस ने अब इस फैन के नाम केस दर्ज कर लिया है।
मोटेरा में नहीं चला विराट का बल्ला
विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 27 रन बनाए और वह लीच का शिकार हो गए। इसके साथ ही लंबे से उनका शतक का सूखा अब भी बरकरार है। वैसे इस स्टेडियम में विराट पहले भी टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में भी विराट ने पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में 14 रन बनाए थे।