सार
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 10 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 11वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है। टी 20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम दर्ज है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। लखनऊ में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने 62 रनों से अपने नाम किया था। दूसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हौसले काफी बुलंद हैं क्योंकि टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को घरेलू टी 20 सीरीज में 3-0 से हराया है। इससे पूर्व वनडे सीरीज में भी भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
श्रीलंका ने भारत को दिया 184 रनों का लक्ष्य
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 75 रन ओपनर पथुम निसांका ने बनाए। 142 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 11 चौके जमाए। इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने अंतिम ओवर्स में 19 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली। दनुष्का ने 38 रनों का योगदान दिया।
पांचों गेंदबाजों को मिला एक-एक विकेट, हर्षल की जोरदार पिटाई
इस मैच में पांच भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और सभी के खाते में एक-एक विकेट आया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। इस मैच में हर्षल पटेल खासे महंगे साबित हुए उन्होंने 13 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 4 ओवर में ही 52 रन दे दिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 9 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 4 ओवर में 36 रन दिए।
निसांका का शानदार अर्धशतक
श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंदों में अपने टी 20 करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। भारत के खिलाफ ये उनका पहला अर्धशतक रहा। निसांका की पारी की एहमियत इसलिए भी है कि दूसरे छोर से लगातार विकेटों का पतन हो रहा था।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका टीम बिना किसी विकेट के 66 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी। तभी भारतीय स्पिनर्स ने मोर्चा संभालते हुए 4 रनों के भीतर दो झटके देते हुए मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। 67 के स्कोर पर पहले रवींद्र जडेजा ने दानुष्का (38 रन) को आउट किया। टीम के खाते में 4 रन ही जुड़े थे कि चहल ने चारीथ (2 रन) को एलबीडब्लयू आउट कर दूसरा झटका दे दिया।
भारत में एक भी टी 20 सीरीज नहीं जीत सका श्रीलंका
टी 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। भारत में खेली गई अब तक 4 में से 3 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की है। वहीं एक सीरीज ड्ऱॉ पर समाप्त हुई।
पिछले साल अक्टूबर से टी 20 मैच नहीं हारी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 10 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 11वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है। टी 20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम दर्ज है।
भारत-श्रीलंका जब-जब हुए आमने-सामने
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 23 टी 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम 15 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं। यहां टीम इंडिया के जीत के प्रतिशत की बात की जाए तो यह 68.18 प्रतिशत बैठता है जो काफी शानदार कहा जाएगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका:
पथुम निसंका, कामिल मिशारा, जेनिथ लियानागे, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरु कुमारा और दनुष्का गुणाथिलका।
इस खबर में अपडेट जारी है...