सार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 11 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 12वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है। टी 20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम दर्ज है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 2-0 से विजयी बढ़त हासिल कर चुकी है। लखनऊ में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने 62 रनों से अपने नाम किया था। जबकि धर्मशाला में खेला गया दूसरा मैच टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। 

अकेले कप्तान ने किया संघर्ष 

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 195 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 74 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जमाए। टीम की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 रनों का रहा जो विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल ने बनाए। 

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 

भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए। टी 20 फॉर्मेट में कम ही देखने को मिलता है कि कोई गेंदबाज मेडन ओवर फेंके। युवा आवेश ने ये कमाल भी कर दिखाया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

दसुन शनाका का शानदार अर्धशतक 

लगातार विकेट के पतन के बीच श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मात्र 29 गेंदों में अपने टी 20 करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। भारत के खिलाफ ये उनका दूसरा अर्धशतक रहा। 

नियमित अंतराल में गिरे श्रीलंका के विकेट 

खराब शुरुआत के बाद श्रीलंकाई टीम पूरी पारी के दौरान बैकफुट पर ही दिखाई दी। टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती रही। 11 रन पर तीन विकेट खोने के बाद 29 के स्कोर पर टीम को जनिथ (9 रन) के रूप में चौथा झटका लगा। इसके बाद 60 के स्कोर पर टीम को दिनेश चंडीमल (25 रन) के रूप में पांचवां छटका लगा। उन्हें हर्षल पटेल ने आउट किया।   

श्रीलंका की खराब शुरुआत 

तीसरे मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। 1 के स्कोर पर ही टीम को पाथुम निसांका (1 रन) के रूप में पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने निसांका को बोल्ड कर चलता किया। दूसरे विकेट के लिए भी टीम को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और आवेश खान ने 5 के स्कोर पर दानुष्का गुणथिलक (0) को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराकर आउट किया। आवेश का यह पहला इंटरनेशनल विकेट रहा। दानुष्का टी 20 में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। 11 के स्कोर पर आवेश खान ने चारीथ असालांका (4 रन) को आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई।  

पिछले साल अक्टूबर से नहीं हारी टीम इंडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 11 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 12वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है। टी 20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम दर्ज है। 

एक बार फिर भारत में टी 20 सीरीज नहीं जीत सका श्रीलंका 

टी 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। भारत में खेली गई अब तक 5 में से 4 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की है। वहीं एक सीरीज ड्ऱॉ पर समाप्त हुई। एक बार फिर श्रीलंका भारत के खिलाफ भारत में सीरीज जीतने से चूक गया। 

चमीरा के खिलाफ रोहित को खेलना होगा संभलकर 

पिछले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मंता चमीरा का का तिलिस्म नहीं तोड़ पाए थे। टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वीं बार दुष्मंता चमीरा का शिकार बन चुके हैं। चमीरा ने ही रोहित को टी 20 में सर्वाधिक बार आउट किया है। 

भारत-श्रीलंका जब-जब हुए आमने-सामने 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 24 टी 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम 16 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं। यहां टीम इंडिया के जीत के प्रतिशत की बात की जाए तो यह 67 प्रतिशत बैठता है जो काफी शानदार कहा जाएगा। 

ये हैं दोनों टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अवेश खान।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, दनुष्का गुणाथिलका, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा।

इस खबर में अपडेट जारी है...