सार

 

भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय फैंस को पिंक बॉल क्रिकेट देखने को मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करके डे-नाइट टेस्ट मैच का प्रस्ताव रखा है। 

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय फैंस को पिंक बॉल क्रिकेट देखने को मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करके डे-नाइट टेस्ट मैच का प्रस्ताव रखा है। भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने दो टेस्ट मैच रकी सीरीज रखी गई है, जिसका दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। बीसीसीआई इसी मैच को डे-नाइट कराना चाह रही है। 

गांगुली के आते ही बड़ा बदलाव
सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही बोर्ड में और भारतीय क्रिकेट में कुछ बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही थी। भारतीय बोर्ड का यह निर्णय उन्हीं बदलावों की शुरुआत हो सकता है। इससे पहले भी आईसीसी ने डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट कराने की पहल की थी, पर तब भारतीय बोर्ड ने ही इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई थी। भारत में इससे पहले रणजी मैचों में पिंक बॉल का इस्तेमाल हो चुका है। उस समय औस की वजह से गेंद ज्यादा गीली हो रही थी और 80 ओवर से पहले ही गेंद खराब हो गई थी।

 

बीसीसीआई ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भेजा प्रस्ताव 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बीसीबी को यह प्रस्ताव भेजा है, भारत चाहता है कि बांग्लादेश सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेले। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों ने कोई डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में अगर बीसीबी भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यह प्रस्ताव स्वीकार करता है तो सीरीज दूसरा मैच ऐतिहासिक हो सकता है।