सार
India vs England test match: मंगलवार को भारतीय टीम को टेस्ट मैच में इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को दो-दो पर ड्रॉ करवाया। इस आखिरी मैच में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) रहे। जबकि पिछले साल हुए 4 टेस्ट मैच के दौरान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम को कोचिंग दी थी। तब भारत ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई थी। इसके बाद उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया, लेकिन पिछले 1 साल से विदेश की जमीन पर भारतीय टीम के आंकड़े देखें, तो वह फिसड्डी साबित होते ही दिख रहे हैं और द वॉल नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम लगातार सीरीज गंवा रही है...
इन मौकों पर फेल हुए राहुल द्रविड़
1. भारतीय टीम को राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पहली हार का सामना करना पड़ा, जब पिछले साल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी। इस दौरान भारत को 2-1 से टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी
2. इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुई वनडे सीरीज में अफ्रीकी टीम ने 3-0 से भारत को करारी शिकस्त दी थी। इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। बावजूद इसके उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया गया।
3. पिछले महिने साउथ अफ्रीका ने भारत का दौरा किया था। हालांकि, पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 पर ड्रा हुई, लेकिन अफ्रीकी टीम ने हमें कड़ी टक्कर दी और शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की। बाद में टीम इंडिया ने कमबैक किया और 2 मैच उसने भी जीते।
4. अब भारतीय टीम को इंग्लैंड में टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा और इंग्लिश टीम ने सात विकेट से यह मैच अपने नाम किया। और सीरीज को दो-दो पे खत्म करवाया। इस दौरान भारतीय गेंदबाजी में वो दम नजर नहीं आया।
रवि शास्त्री की बेहतरीन कोचिंग
दूसरी ओर रवि शास्त्री की कोचिंग की बात की जाए, तो उनके नेतृत्व में भारतीय टीम 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 13 टेस्ट सीरीज में भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की थी। 19 द्विपक्षीय t20 सीरीज में भारत ने 15 t20 सीरीज जीती थी। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज में जीत रवि शास्त्री की कोचिंग में ही मिली थी। इसके अलावा 16 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से भी भारत ने 12 मैचों में जीत दर्ज की थी। इतना नहीं रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने 43 टेस्ट मैच में से 25 में जीत दर्ज की। वहीं, 76 वनडे में से 51 में उन्हें जीत मिली। वहीं, t20 में 60 मैचों में 40 में भारत को जीत मिली।
ये भी देखें : 1 नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने 2 बार की शादी, एक की बीवी तो प्रेगनेंसी टाइम में कर बैठी थी इश्क
PV Sindhu Birthday: 27 की हुई भारतीय शटलर पीवी सिंधु, यहां देखें उनके 5 जबरदस्त रिकॉर्ड