सार

पहले वनडे मैच में भी भारत के खिलाड़ियों को अपनी मैच फीस का 80 फीसदी हिस्सा जुर्माने के रूप में भरना पड़ा। इस दौरान विराट के अलावा रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने भी भारत की कमान संभाली

हैमिल्टन. न्यूजीलैंड का दौरा भारतीय खिलाड़ियों के लिए अलग तरीके की चुनौतियां लेकर आया है। जहां आमतौर पर विदेशी दौरे में खिलाड़ी अपनी फॉर्म और मैच जीतने के लिए परेशान रहते हैं, वहीं इस दौरे पर भारत मैच तो जीत रहा है पर परेशानी भारत के साथ बनी हुई है। व्यस्त दौरे के कारण टीम के खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे दौरे से ही हट रहे हैं। वहीं पिछले 3 मैचों से भारतीय टीम निर्धारित समय के अंदर पूरे ओवर नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि भारतीय खिलाड़ियों को हर मैच में अपनी फीस का एक हिस्सा जुर्माने के रूप में भरना पड़ रहा है। 

लगातार तीन मैचों से कट रहे पैसे 
भारतीय टीम ने ने पहले चौथे T-20 मैच में तय समयसीमा के अंदर अपने ओवर पूरे नहीं किए थे। इसके बाद भारत के सभी खिलाड़ियों को अपनी मैच फीस का एक हिस्सा जुर्माने के रूप में भरना पड़ा था। पांचवे T-20 में भी कुछ यही आलम था और अब पहले वनडे मैच में भी भारत के खिलाड़ियों को अपनी मैच फीस का 80 फीसदी हिस्सा जुर्माने के रूप में भरना पड़ा। इस दौरान विराट के अलावा रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने भी भारत की कमान संभाली पर तीनों मैचों में भारत निर्धारित समय पर अपने ओवर नहीं फेंक पाया। 

पहले 40 फिर 20 और 80 फीसदी जुर्माना 
भारतीय खिलाड़ियों पर चौथे T-20 मैच में निर्धारित समय के अंदर 2 ओवर नहीं कर पाने के कारण मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगा था। ICC के नियमों के अनुसार हर कोई भी टीम जब निर्धारित समय के अंदर कोई ओवर नहीं फेंक पाती है तो उस पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। इसी तरीके से चौथे T-20 में भारत 2 ओवर पीछे था और पांचवे मैच में भी टीम इंडिया 1 ओवर पीछे थी। इसके बाद पहले वनडे में भारत 4 ओवर पीछे था और सभी खिलाड़ियों को उनकी कुल फीस का सिर्फ 20% हिस्सा 1.2 लाख ही मिला।