सार

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा। दोनों टीमों को एक साथ मैदान पर देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। इस ग्राउंड पर इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा। पहला और दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि हाल ही में दोनों टीमें टेस्ट सीरीज जीतकर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। ऐसे में कोई भी किसी से कमोजर नहीं है। जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज हराई है, तो वहीं, इंग्लैंड की टीम हाल ही में श्रीलंका को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर आई है। ऐसे में दोनों टीमों को एक साथ मैदान पर देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। 

चेपॉक में 10वीं बार आमने-सामने होगा भारत-इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अबतक कुल 9 मैच हो चुके है। जिसमें टीम इंडिया ने 6 बार और इंग्लैंड को 2 बार जीत हासिल की, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। इससे पहले इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम साल 2016 में भारत के खिलाफ उतरी थी, तब टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया था। इस ग्राउंड पर इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी है। इंग्लिश टीम ने आखिरी बार चेपक में 1985 में जीत हासिल की थी।

टेस्ट मैचों में रहा भारत का पड़ला भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच इंडिया में अब तक हुए कुल 60  टेस्ट मैच हुए है। जिसमें से भारत ने 19 मैच जीत दर्ज की है, तो 13 टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है और 28 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि चैन्नई में होने वाले टेस्ट मैच में भारत का पलड़ा भारी है। इसके अलावा विदेशी जमीन पर दोनों टीमों के बीच कुल 122 मैच हुए है, जिसमें भारत ने 26 और इंग्लैंड ने 47 मैच जीते हैं। वहीं, 49 मैच ड्रॉ हुए है।

भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं इंग्लैंड के ये खिलाड़ी
इंग्लैंड की टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दो गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया गया है। बता दें कि एंडरसन ने अबतक 600 और ब्रॉड ने 517 विकेट लिए हैं। वहीं, आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले जोफ्रा आर्चर भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा है। इसके अलावा कप्तान जो रूट के ऊपर बल्लेबाजी की कमान होगी। सीरीज के दौरान वे करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे। 

भारतीय टीम के पास होगी यंग ब्रिगेड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अपनी जीत का लोहा मनवाने वाले 6 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर भी जगह मिली है। जिसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज शामिल है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच में ही रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी। ऐसी ही उम्मीद आने वाली सीरीज में भी की जा रही है।

इंग्लैंड के संभावित प्लेइंग इलेवन
ओली पोप, डोमिनिक सिबले, जो रूट (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, डोम बेस, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर।

भारत के संभावित प्लेइंग इलवेन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

ये होगा शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा। 10 महीने 26 दिन के बाद भारत में कोई इंटरनेशल मैच खेला जाएगा। 5 और 13 फरवरी के मैचों के लिए चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम चुना गया है। इसके बाद अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट होगा और 4 मार्च को आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 12 मार्च से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा और 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

यहां देखें भारत-इंग्लैंड का पहला मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से 9 फरवरी तक चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार नेटवर्क पर होगी।