सार

IPL 2022 DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल की शुरुआत से अब तक लगातार 14 सीजन खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रही है। 

IPL 2022 DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 10वें मुकाबले में शनिवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 14 रन से हरा दिया। 172 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 157 रन ही बना सकी। शनिवार को डबल हेडर मुकाबले के तहत यह दिन का दूसरा मुकाबला था। दिन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराया था। 

बैटिंग पिच पर दिल्ली ने डाले हथियार 

एमसीए स्टेडियम की बैटिंग पिच पर भी दिल्ली के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए। टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। कप्तान ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया। पंत ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए। इसके अलावा ललित यादव ने 22 गेंदों में 25 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल के बल्ले से केवल 20 रन निकले। 

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2022 की पहली बड़ी कंट्रोवर्सी, हाईकमान तक पहुंची शिकायत

गुजरात की कमाल गेंदबाजी 

गुजरात टीम ने साधारण स्कोर का बखूबी बचाव किया। टीम की ओर से लोकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए। कप्तान हार्दिक पांड्या और राशिद खान के खाते में 1-1 विकेट आया। 

गिल की गजब पारी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Subman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी की। 183 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 46 गेंदों में 84 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए। ये गिल के आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। वहीं 60 मैचों में ये उनका 11 वां अर्धशतक रहा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में पीटा, मैच में लगा सीजन का पहला शतक

इसके अलावा गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। हालांकि वे दबाव में खेलते हुए नजर आए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके जमाए। इसके अलावा डेविड मिलर ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए। पिछले मैच के हीरो राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों में 14 रन बनाए। ओपनर मैथ्यू वेड (1 रन) और विजय शंकर (13 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। 

दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा खलील अहमद के खाते में 2 विकेट आए। स्पिनर कुलदीप यादव 1 विकेट ही ले सके। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 10.50 की इकोनॉमी के रन लुटाने के बाद भी खाली हाथ ही रहे। 

यह भी पढ़ें: 

DC vs GT गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया साधारण लक्ष्य, शुबमन गिल ने खेली IPL करियर की सबसे बड़ी पारी

AUS vs PAK: बाबर आजम का दनदनाता छक्का पहुंच गया किचन में, कमेंटेटरों और फैंस के उड़ गए होश, देखें ये VIDEO

IPL 2022 RR vs MI जोस बटलर-शिमरोन हेटमायर ने की गेंदबाजों की जोरदार पिटाई, मुंबई इंडियंस को मिला बड़ा लक्ष्य