सार
IPL 2022 LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gianst) की टीम पहली बार आईपीएल में भाग ले रही है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के खिलाफ लखनऊ पहली बार मैच खेल रही है।
IPL 2022 LSG vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 12वें मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gianst) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में है। लखनऊ की कमान टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है। वहीं हैदराबाद की कप्तानी न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) संभाल रहे हैं। एसआरएस (SRH) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
यहां क्लिक करके देखें- लाइव मैच अपडेट
अब तक नहीं खुला हैदराबाद की जीत का खाता
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अपनी इसी हार को भुलाने के लिए टीम केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम के साथ पूरे दमखम से मैदान पर उतरेगी। वहीं, लखनऊ की टीम ने अभी तक लीग में 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या इसलिए फ्लॉप साबित हो रही है 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स?
अपनी पुरानी टीम के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे होल्डर
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेल रहे हैं। इससे पूर्व वे साल 2014, 2020 और 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे थे। ऐसे में उन्हें सनराइजर्स की कमजोरी के बारे में अच्छे से जानकारी होगी। इस बात का फायदा उन्हें मिल सकता है। जेसन होल्डर टेस्ट ऑलराउंडर्स की आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी है। वे तेज गेंदबाजी करने के साथ ही लंबे-लंबे छक्के लगाने में भी माहिर हैं।
हैदराबाद के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ियों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के पास बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है। जिसमें एसआरएच की टीम में अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं। तो वहीं बोलिंग का जिम्मा दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन के ऊपर होगा। ऑल राउंडर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर टीम को मजबूती देंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन पर क्या बोले सीएसके के कप्तान
लखनऊ को इन खिलाड़ियों से उम्मीद
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक टीम को शानदार शुरुआत दे सकते हैं। इसके बाद मनीष पांडे. दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी जैसे बल्लेबाज भी टीम में मौजूद हैं। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और जेसन होल्डर जैसे ऑलराउंडर टीम को मजबूती देंगे। तो वही गेंदबाजी का जिम्मा रवि बिश्नोई, आवेश खान और एंड्रयू टाय जैसे गेंदबाजों पर होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gianst) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें इस प्रकार है-
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन):
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और अवेश खान।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन):
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: केएल राहुल को जरूर सुननी चाहिए महान सुनील गावस्कर की ये अहम बात