सार
48 वर्षीय जोन्स वेल्स के एक पूर्व तेज गेंदबाज हैं। वे काउंटी क्रिकेट में केंट, समरसेट, नॉर्थम्पटनशायर और डबीर्शायर के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। जोन्स के नाम 148 प्रथम श्रेणी मैचों में 387 विकेट दर्ज हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमें तैयार कर चुकी हैं। अब सपोर्ट स्टाफ को लेकर को लेकर भी अहम पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स ने स्टीफन जोन्स (Steffan Jones) को अपना गेंदबाजी कोच बनाया है।
राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को इस बार में घोषणा की। 48 वर्षीय जोन्स वेल्स के एक पूर्व तेज गेंदबाज हैं। वे काउंटी क्रिकेट में केंट, समरसेट, नॉर्थम्पटनशायर और डबीर्शायर के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। जोन्स के नाम 148 प्रथम श्रेणी मैचों में 387 विकेट दर्ज हैं। इससे पहले जोन्स साल 2019 में भी राजस्थान रॉयल्स के साथ काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SL: टेस्ट क्रिकेट में कोहली के 8,000 रन पूरे, जानें विराट से पहले कौन-कौन से भारतीय पहुंचे इस मुकाम तक
रॉयल्स के साथ जुड़ने पर जोन्स ने कहा, "मैं राजस्थान रॉयल्स में वापस आकर खुश हूं और मुझे टीम के साथ फिर से काम करने का मौका देने के लिए प्रबंधन का आभारी हूं। हमारी टीम में प्रतिभाशाली गेंदबाजों के साथ मैं काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
नागपुर में रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में 7 से 10 मार्च तक होने वाले प्री-सीजन कैंप के दौरान टीम के साथ जोन्स काम शुरू करेंगे। राजस्थान के गेंजबाजों की धार पैनी करने की उनपर अहम जिम्मेदारी होगी। राजस्थान टीम पहले सीजन में विजेता बनने के बाद से आईपीएल में कोई खास असर नहीं छोड़ पाई है।
यह भी पढ़ें: IND vs SL: 100वें टेस्ट में कोच द्रविड़ ने सौंपी विराट को स्पेशल कैप, पत्नी अनुष्का की मौजूदगी में कही ये बात
जोन्स की नियुक्ति पर राजस्थान रॉयल्स ने कहा, "स्टीफन पिछले कुछ वर्षों में फ्रेंचाइजी के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं, इसलिए टीम को पूरी तरह से समझते हैं। वे एक योग्य कोच हैं जो क्रिकेट से सभी पहलुओं को बारीकी से समझते हैं।"
राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट निदेशक संगकारा ने कहा, "हमें फ्रेंचाइजी में उनकी नई भूमिका को लेकर उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हमें खुशी है कि वह हमारे गेंदबाजों के साथ काम करेंगे और पूरे साल उन्हें उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा। हमें विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता हमें नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।"
यह भी पढ़ें: