सार

जांच में पता चला है कि कनिका उसी होटल में 2 दिनों के लिए रुकी थी, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम को ठहराया गया था। उन्होंने यहां रात में डिनर भी किया था।

नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के मामले में एक एक कर रोज नई बातें सामने आ रही हैं। विदेश से आने के बाद खुद को घर में कैद करने की बजाय कनिका ने जमकर पार्टियां की, जिसकी वजह से देश के राष्ट्रपति से लेकर कई बड़े नेताओं में कोरोना के संक्रमण की आशंका बढ़ गई थी। अब जांच में पता चला है कि कनिका उसी होटल में 2 दिनों के लिए रुकी थी, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम को ठहराया गया था। उन्होंने यहां रात में डिनर भी किया था। इसके बाद जांच टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि कनिका किसी खिलाड़ी के संपर्क में आई थी या नहीं।  

लखनऊ वनडे के लिए इस होटल में पहुंचे थे खिलाड़ी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच धुलने के बाद दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमें लखनऊ पहुंची थी। पहले प्रशासन ने दर्शकों के हाथ धुलवाकर मैच खेलने का प्रयास किया था, पर बाद में इस सीरीज के बचे हुए दोनों मैच रद्द कर दिए गए और यह मैच भी नहीं हुआ। 14 से 16 मार्च के बीच कनिका कपूर भी इसी होटल में थी, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी रुके हुए थे। अगर इस दौरान कनिका की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों में संक्रमण फैल जाता तो इंटरनेशनल लेवल पर भारत की फजीहत होना तय था। 

घर जाकर सभी खिलाड़ियों ने खुद को किया कैद
साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों ने घर पहुंचकर खुद को 14 दिनों के लिए सभी से अलग कर लिया था। इन खिलाड़ियों की सतर्कता की वजह से साउथ अफ्रीका में अभी तक कोरोना का कहर बहुत कम है। भारत और अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर फैसला किया है कि हालात सामान्य होने के बाद यह वनडे सीरीज फिर से खेली जाएगी। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और बाकी के दोनों मैच रद्द होने की वजह से अफ्रीकी टीम बिना कोई गेंद खेले भारत से वापस लौट गई थी।