सार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने सुपर ओवर में शानदार खेल दिखाया और लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीत लिया। 

वेलिंगटन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने सुपर ओवर में शानदार खेल दिखाया और लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। सुपर ओवर के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथी गेंद पर जानबूझकर बड़ा शॉट नहीं खेला। उन्होंने इस गेंद पर 2 रन लिए और अगली गेंद पर चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ही कोहली ने दिखा दिया की उन्हें चेज मास्टर क्यों कहा जाता है। 

इसलिए चेज मास्टर हैं कोहली 
विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है। कोहली हर फॉर्मेट में चेज करते हुए शानदार खेल दिखाते हैं और अपनी टीम को मैच जिताते हैं। उनके आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। इस मैच में कोहली ने अपनी सोच से सभी को प्रभावित किया। सुपर ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। लोकेश राहुल ने पहली 2 गेंदों में 10 बना लिए थे और अब भारत को 4 गेंद में 4 ही रनों की जरूरत थी, पर राहुल बेवजह बड़ा शॉट खेलकर आउट हो गए। लेकिन कोहली ने सुपर ओवर में भी धैर्य के साथ गेंद को हल्के हाथों से खेला और 2 रन बना लिए। अब भारत को 2 गेंदों में 2 रनों की जरूरत थी। कोहली ने शॉर्ट बाल को बाउंड्री के बाहर भेजकर भारत को मैच जिता दिया। 

इस वजह से हार गई कीवी टीम 
न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। अगर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज धैर्य के साथ खेलते तो बड़ी आसानी से एक और 2 रन लेकर मैच जीत सकते थे। पर कीवी खिलाड़ियों ने बेवजह बड़े शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए और जीता मैच टाई करा दिया। पिछले मैच में भी कुछ यही हाल था। अनुभवि बल्लेबाजों ने भी गलत समय में शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। जबकि विराट ने ऐसा नहीं किया और धैर्य के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई।