सार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे में भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने करियर की दूसरी हैट्रिक ली। कुलदीप ने वेस्टइंडीज की पारी के 33 ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर विकेट लेकर यह खास उप्लब्धि अपने नाम की।

विशाखापट्टनम. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे में भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने करियर की दूसरी हैट्रिक ली। कुलदीप ने वेस्टइंडीज की पारी के 33 ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर विकेट लेकर यह खास उप्लब्धि अपने नाम की। कुलदीप पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक से ज्यादा हैट्रिक ली हैं। कुलदीप के अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज ने वनडे में दो हैट्रिक नहीं ली हैं। इससे पहले कुलदीप ने साल 2017 में कोलकाता के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। कुलदीप की हैट्रिक पर ICC ने मजेदार GIF शेयर किया है। 

वेस्टइंडीज की पारी के 33वें ओवर में कुलदीप गेंदबाजी करने आए तो उनकी पहली ही गेंद पर होल्डर ने छक्का लगा दिया। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना और तीसरी गेंद पर होल्डर ने सिंगल ले लिया। अब वेस्टइंडीज के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज शे होप स्ट्राइक पर थे। होप 78 रन बनाकर क्रीज पर थे और उन पर अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार था। कुलदीप के ओवर की चौथी गेंद पर होप ने स्वीप शॉट खेला पर बाउंड्री में कप्तान कोहली को पार नहीं कर सके। कोहली ने शानदार कैच पकड़कर होप की पारी वहीं समाप्त कर दी। अब जेसन होल्डर स्ट्राइक पर आ चुके थे। कुलदीप की यह गेंद होल्डर को समझ नहीं आई और गेंद को खेलने के चक्कर में उनका पैर क्रीज से बाहर आ गया। पंत ने इसे पकड़ लिया और तुरंत स्टंपिंग कर दी। कुलदीप अब दो गेंदों में दो विकेट ले चुके थे। नए बल्लेबाज अल्जारी जोशेप क्रीज पर थे। कुलदीप ने चतुराई पूर्वक गुगली गेंद फेकी जिसे जोशेप पढ़ नहीं सके और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद सीधे जाधव के हाथों में समा गई। कुलदीप अब वनडे क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक ले चुके थे। 

कुलदीप से पहले भारत के लिए चेतन शर्मा और कपिलदेव हैट्रिक ले चुके हैं, जबकि 2017 में कुलदीप की हैट्रिक के बाद मोहम्मद शमी ने भी हैट्रिक ली थी। कुलदीप वनडे क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 6वें गेंदबाज हैं। उनसे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 3 हैट्रिक ले चुके हैं, जबकि वसीम अकरम, शकलान मुश्ताक, चमिंडा वाश और ट्रेंट बोल्ट भी दो-दो हैट्रिक ले चुके हैं।