सार

पाकिस्तानी खिलाड़ी वहाब रियाज ने लोगों से कहा कि उन्होंने पैसों के लालच में टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा है। वह हमेशा ही देश के लिए खेले हैं।

स्पोर्टस डेस्क। पाकिस्तान के फास्ट बॉलर वहाब रियाज ने पिछले साल 3 अगस्त को  टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया था। जिसके बाद से उनके फैंस उन पर लगातार आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में खेलने और पैसे कमाने के चक्कर में सन्यास लिया है। इस पर क्रिकेटर रियाज ने कहा कि उन्होंने पैसे के चक्कर में टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा है बल्कि वह टेस्ट क्रिकेट में कम ही फिट हो पाते हैं। बहाव ने आगे कहा कि उन्होंने कम ही टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने पैसों के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा है।

जरूरत के समय टीम का साथ छोडऩे का लग रहा था आरोप
उनके फैन्स ने उन पर आरोप लगाया था कि जब टीम को रियाज की सबसे जरूरत थी तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। गौरतलब है उनसे कुछ समय पहले ही पेसर मोहम्मद आमिर ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उनके नाराज फैन्स ने कहा था कि ऐसे समय में जब टीम को रियाज की सबसे ज्यादा जरूरत थी तभी उन्होंने पैसों के लिए टीम का साथ छोड़ दिया। 

नए खिलाडिय़ों को मिलेगा मौका
गुस्साए फैंस को रियाज ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा ही पाकिस्तान की टीम के लिए खेलने की रही है। उन्होंने पैसों के लालच में टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से मैंने काफी कम टेस्ट मैच खेले हैं। इस फॉर्मेट में मैं पूरी तरह से फिट नहीं हो पा रहा था। उन्होंने यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर लिया था। उन्होंने कहा हो सकता है पीसीबी अब नए खिलाडिय़ों को मौका देना चाहता हो। उन्होंने हमेशा ही देश के लिए खेलने को ही प्राथमिकता दी है फिर चाहे वह टेस्ट हो या वन डे या फिर टी-20।