सार
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान कमेंटेटर की एक गलती ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को ट्रोल कर दिया। पाकिस्तानी टीम को ट्रोल करना वाला कोई और नहीं बल्कि फेमस पोर्न स्टार डैनी डेनियल (Porn Star Danni Daniel) हैं, जिन्होंने बाकायदा ट्वीट करके टीम को ट्रोल किया है।
Porn Star Danni Daniel Comments On Pakistan Team. पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पहली बारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पोर्न स्टार डैनी डेनियल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ही ट्रोल कर दिया। दरअसल, हुआ यूं कि पाकिस्तान के कमेंटेटर दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में मैट हेनरी और एजाज पटेल के बीच आखिरी विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान कमेंटेटर ने डैनी मॉरिसन को डैनी डेनियल कह दिया। इसके बाद तो पोर्न स्टार डैनी डेनियल इस मामले में कूद पड़ीं और जमकर कमेंट्स किए।
जैसे ही पाकिस्तानी कमेंटेटर ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैनी मॉरिसन को डैनी डेनियल कहा तो इसी नाम की पोर्न स्टार ने पाकिस्तान टीम को ट्रोल कर दिया और कहा कि मुझे टीम का कोच बना लो। पोर्न स्टार ने बाकायदा ट्वीट करके यह बात कही जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। यह ट्वीट लगातार वायरल हो रहा है। हालांकि इस बीच टेस्ट मैच में सऊद शकील के पहले टेस्ट शतक और सरफराज अहमद के आक्रामक 78 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन गुरुवार को न्यूजीलैंड को 41 रनों से पीछे छोड़ दिया। बाएं हाथ के शकील ने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 341 गेंदों में 125 रन बनाए और नाबाद रहे। आठ घंटे से अधिक समय तक चली पारी में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने चार विकेट लेकर देर से वापसी की और पाकिस्तान की पारी 408 रनों पर समाप्त हुई।
पाकिस्तान प्लेयर सउद शकील ने अपने होम ग्राउंड पर पहला टेस्ट शतक जड़ा है। इस पारी में शकील ने कुल 17 चौके जड़े। बाद में पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने कहा कि कि जब मैं 90 रनों पर था तो थोड़ा नर्वस हो गया था। लेकिन साथी खिलाड़ी सरफराज ने कहा कि चिंता मत करो। सरफराज बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और हमने एक साथ ही करियर की शुरूआत की थी। शकील ने कहा कि जब मैंने शतक लगाया तो सरफराज जैसे खिलाड़ी मेरे साथ थे, यह मेरा मनोबल बढ़ाने वाला था। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डेरेल मिशेल ने अंतिम सत्र में पाकिस्तानी टीम घुटने के बल ला दिया। हालांकि मैच के दौरान डैनी डेनियल और डैनी मॉरिसन का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
एशिया कप में कैसे होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? जानें एशियन टीमों के 2 साल का फुल शेड्यूल