रोहित ने उमेश की गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक का शानदार कैच पकड़ा और उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया।

कोलकाता. बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारत अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेल रहा है। इस मैच में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने स्लिप में शानदार कैच पकड़कर दर्शकों को दीवाना बना दिया। रोहित ने उमेश की गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक का शानदार कैच पकड़ा और उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। पिंक बॉल के साथ भारत के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश को सिर्फ 106 रनों पर समेट दिया। 

बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर मोमिनुल हक के बल्ले का बाहरी किनारा लगा। गेंद तेजी से कप्तान कोहली की तरफ जा रही थी और संभवतः गेंद कोहली तक पहुंचने से पहले जमीन पर गिर जाती, लेकिन गेंद और जमीन के बीच में अचानक रोहित का हाथ आ गया और मोमिनुल की पारी वहीं समाप्त हो गई। रोहित ने डाइव लगाकर कोहली को सामने शानदार कैच पकड़ा। इस कैच के बाद सभी उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं। रोहित के फैंस ने इसी बात पर कहा कि रोहित ने कोहली के सामने कैच पकड़कर उनके मुंह से निवाला छीन लिया।

Scroll to load tweet…

रोहित के इस कैच की चारो तरफ जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित की तारीफ करते हुए लिखा कि रोहित तीनों फॉर्मेट खेलते हैं, हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और उन्हें रेस्ट की भी कोई जरूरत नहीं है। रोहित के फैंस ने हर मौके पर रोहित को कोहली से बेहतर साबित करने की कोशिश की। 

Scroll to load tweet…