सार
आज से 4 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाया था। इस मैच में उन्होंने 35 बॉलों में ही 100 रन बना लिए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क : आज से 4 साल पहले 22 दिसंबर 2017 को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्ले से तूफानी पारी खेली और इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे T20 इंटरनेशनल में 35 बॉलों पर सेन्चुरी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2017 में ही 35 बॉल पर शतक लगाया था। ये भारत की तरफ से किसी भी बैट्समैन का टी20 में लगाया गया सबसे तेज शतक (Fastest Century) है। इस मैच में हिटमैन शर्मा ने 118 रनों की शानदार पारी खेली और श्रीलंका को 261 रन का टारगेट दिया था। आइए आपको बताते हैं, इस मैच का हाल...
भारत के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे श्रीलंका पस्त
दिन था 22 दिसंबर 2017, जगह थी इंदौर का होल्कर स्टेडियम। पूरा स्टेडियम रोहित शर्मा को नारों से गूंज रहा था, क्योंकि उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी। इस मैच पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय भारतीय टीम ने रोहित की 118 रनों की पारी की बदौलत 260/5 रनों का स्कोर बनाया। रोहित के अलावा केएल राहुल ने भी 49 गेंदों में 89 रनों की तेज पारी खेलकर भारत को एक विशाल कुल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इसके बाद 261 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को भारत ने 172 पर ही ऑलआउट कर दिया। जिसमें युजवेंद्र चहल ने चार जबकि कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए।
रोहित शर्मा की शतकीय पारी
इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने टी20 करियर की दूसरी सेन्चुरी लगाई। उनके नाम टी20 में कुल 4 शतक है। इस मैच में उन्होंने अपने 100 रन सिर्फ 35 बॉल पर पूरे किए थे। वे 118 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 43 बॉल की अपनी इनिंग में 12 चौके और 10 छक्के लगाए। उनसे पहले अक्टूबर 2017 में ही साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 बॉल पर सेन्चुरी लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। रोहित ने 2 महीने के अंदर ही उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
ऐसा रहा रोहित का अबतक का सफर
रोहित शर्मा की शानदार खेल को देखते हुए ही उन्हें इस साल टी-20 और वनडे का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 43 टेस्ट मैच में 3047 रन बनाए हैं। इसके अलावा 227 वनडे मैच में उनके नाम 9205 रन और 119 t20 इंटरनेशनल में उनके नाम 3197 रन है। उन्होंने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 42 शतक और 83 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़ें- Ashes Series: एशेज में वापसी के लिए हमें चीजों को तेजी से सीखना होगा- जोए रूट
अपनी ही टीचर के प्यार में पागल हो गया था यह खिलाड़ी, 3 महीने के अंदर ही की सगाई, फिर शादी