सार

आईपीएल 2022 के 13वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs RR) से होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (ipl 2022) के 15वें सीजन में हर दिन सुपर इंटरेस्टिंग मैच हो रहे हैं। मंगलवार को सीजन का 13वां मुकाबला दो रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। जहां एक तरफ जहां युवा कप्तान संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royal) होगी, तो वहीं दूसरी ओर दिग्गज खिलाड़ियों से भरी हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers banglore) की टीम होगी। जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा विराट कोहली और द बिग शो ग्लेन मैक्सवेल शामिल है। हालांकि, इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो मुकाबलों में शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन पर काबिज है। वहीं आरसीबी की टीम दो में से एक मैच में जीत के साथ सातवें नंबर पर है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि RR की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखती है या RCB के दिग्गज खिलाड़ी उन्हें हरा देते हैं...

कहते हैं आंकड़े
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल की इतिहास में अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें बेंगलुरु का पलड़ा भारी है, उसे 12 मुकाबलों में जीत मिली और राजस्थान रॉयल्स ने 10 मैच जीते है। दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले बेनतीजा रहे। पिछले 5 मुकाबले देखें तो आरसीबी ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, 2019 में हुए मुकाबले में केवल एक मैच में राजस्थान को जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: वाइफ नताशा स्टेनकोविक की यह चीज चुराकर पहन लेते हैं हार्दिक पांड्या, फिर नहीं देते कभी वापस

आखिर क्यों खुद को जख्म देकर बॉडी बनाते है कई खिलाड़ी, जानें क्या होती है ये थेरेपी जिससे दूर होता है स्ट्रेस

यह खिलाड़ी हो सकता है बेंगलुरु के लिए खतरनाक
सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स के खेमे में है। ऐसे में उन्हें आरसीबी की कमजोर नब्ज का अंदाजा बखूबी होगा। वहीं अब तक 2 मैचों में 5 विकेट लेने वाले युजी चहल इस समय फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में वह आरसीबी के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

आरसीबी में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी के चलते पिछले दो मैचों में नदारद थे। लेकिन अब आईपीएल का यह बिग शो अपनी टीम में शामिल हो चुका है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आज अपना पहला मैच खेल सकते हैं। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी राजस्थान के खिलाफ धावा बोल सकती है।

RR के संभावित प्लेइंग 11
जॉस बटलर,देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जिमी नीशम रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा।

RCB के संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, आकाश डीप, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या इसलिए फ्लॉप साबित हो रही है 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स?

IPL 2022: आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन पर क्या बोले सीएसके के कप्तान

अपने देश की दुर्दशा पर श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने जताई चिंता, IPL 2022 का अहम हिस्सा हैं ये श्रीलंकन दिग्गज